14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गांव मिला खाली, बैरंग लौटी पुलिस

घटना के तीसरे दिन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पहुंची थी पुलिस चाकुलिया : चाकुलिया थानांतर्गत ढेंगाम गांव के पारूलडांगा टोला निवासी जमुना सोरेन (48) को डायन बताकर पिटाई मामले में मंगलवार तक गिरफ्तारी नहीं हुई. मंगलवार को थाना प्रभारी विनोद कुमार पासवान के नेतृत्व में पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने टोला पहुंची, लेकिन पुलिस […]

घटना के तीसरे दिन आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पहुंची थी पुलिस

चाकुलिया : चाकुलिया थानांतर्गत ढेंगाम गांव के पारूलडांगा टोला निवासी जमुना सोरेन (48) को डायन बताकर पिटाई मामले में मंगलवार तक गिरफ्तारी नहीं हुई. मंगलवार को थाना प्रभारी विनोद कुमार पासवान के नेतृत्व में पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने टोला पहुंची, लेकिन पुलिस को खाली हाथ वापस लौटना पड़ा. गांव में एक भी पुरुष और महिला नहीं थी. सभी गांव से फरार थे. टोला में सन्नाटा पसरा हुआ था. सभी घरों के दरवाजे बंद थे. गांव में सिर्फ वृद्ध और वृद्धा थे.
विदित हो कि तीन अक्तूबर को मामले की जांच करने प्रशासन टोला पहुंचा था, तो गांव में सिर्फ महिलाएं थीं. मंगलवार को महिलाएं भी गांव से फरार थीं. पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. इस मामले में जमुना सोरेन की बेटी सुगी सोरेन के बयान पर कुल 23 ग्रामीणों पर नामजद और 25-30 अन्य पर प्राथमिकी दर्ज हुई है.
डायन के आरोप में महिला की पिटाई का मामला
आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत है. घटना की तीसरे दिन पुलिस आरोपियों की गिरफ्तार करने के लिए पारूलडांगा टोला पहुंची. गांव में कोई भी नहीं था.
– विनोद कुमार पासवान, थाना प्रभारी, चाकुलिया

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें