14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रन फॉर चाकुलिया में तिरंगा झंडा लिये ललित दास.

हाथों में झाड़ू लिये युवतियां. इस शाम का इंतजार वर्षों से था : प्रो मित्रेश्वर संदर्भ : 15 ने की देहदान की घोषणा घाटशिला : अभियान फॉर ए बेटर टुमॉरो के प्रो मित्रेश्वर ने कहा कि तीन वर्षों से वे दो अक्तूबर की इस शाम का इंतजार कर रहे थे. मृत देह, अंगदान के लिए […]

हाथों में झाड़ू लिये युवतियां.

इस शाम का इंतजार वर्षों से था : प्रो मित्रेश्वर
संदर्भ : 15 ने की देहदान की घोषणा
घाटशिला : अभियान फॉर ए बेटर टुमॉरो के प्रो मित्रेश्वर ने कहा कि तीन वर्षों से वे दो अक्तूबर की इस शाम का इंतजार कर रहे थे. मृत देह, अंगदान के लिए आज की शाम पुख्ता सबूत लेकर आया है. देहदान के लिए एसडीओ से मिला. जमशेदपुर के अखबारों के संपादकों से बात की. उन्होंने कहा कि जिंदा वही होता है, जिसकी कृति जिंदा रहती है. उन्होंने कहा कि अभियान सरकार पर दबाव बनायेगा कि पूर्वी सिंहभूम में देह दान की व्यवस्था की जाय. ‘अभियान’ को अभियान में मिले कामयाबी: एसडीओ
एसडीओ ने कहा कि अभियान को देहदान के इस अभियान में कामयाबी मिले. कोई अंग के बिना दम तोड़ देता है. घाटशिला के लोग अंगदान कर रहे हैं, मगर कोई लेना वाला नहीं है. संकट की घड़ी में लोग अंग खरीदते हैं. उन्होंने कहा कि अभियान का यह अभियान प्रभावी बने. समारोह को सीओ राजेंद्र प्रसाद, बीडीओ संजय पांडेय,
डॉ भोगान हेंब्रम, तारीक हैदर, एस चौहान, राजेंद्र झा, इंदल पासवान, साधना पाल, साधु चरण पाल ने भी संबोधित किया. संचालन विजय कुमार पांडेय ने किया. धन्यवाद ज्ञापन रेड क्रॉस सोसायटी के सचिव सत्य नारायण जैन ने किया. इस मौके पर असीत वरण नमाता, डॉ दिल चंद राम, सुबोध कुमार सिंह, राकेश शर्मा समेत अन्य उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें