27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

घाटशिला में जेसीएम, बहरागोड़ा में अभाविप

कोल्हान विवि छात्र संघ चुनाव. मतदान के बाद देर रात तक हुई मतगणना, बहरागोड़ा में कॉलेज में हल्की नोकझोंक जेसीएम+एसीएस को पांच एआइडीएसओ को एक सीट घाटशिला कॉलेज में छहों पदों के विजयी प्रत्याशी. घाटशिला : घाटशिला कॉलेज छात्र संघ चुनाव में जेसीएम और एसीएस गंठबंधन ने पांच सीटों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और […]

कोल्हान विवि छात्र संघ चुनाव. मतदान के बाद देर रात तक हुई मतगणना, बहरागोड़ा में कॉलेज में हल्की नोकझोंक

जेसीएम+एसीएस को पांच एआइडीएसओ को एक सीट
घाटशिला कॉलेज में छहों पदों के विजयी प्रत्याशी.
घाटशिला : घाटशिला कॉलेज छात्र संघ चुनाव में जेसीएम और एसीएस गंठबंधन ने पांच सीटों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और उप सचिव पद पर कब्जा जमाया. वहीं विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर एआइडीएसओ ने विजय हासिल की. जबकि एनएसयूआइ, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और आजसू का खाता भी नहीं खुला. जेसीएम और एसीएस गंठबंधन के अध्यक्ष पद के प्रत्याशी दशमत मुर्मू को 747 मत मिले. वहीं उनके प्रतिद्वंदी एआइडीएसओ को श्यामल माझी को 648, उपाध्यक्ष पद पर जेसीएम और एसीएस गठबंधन के उम्मीदवार जमादार सोरेन को 612 मत मिले.
उनके प्रतिद्वंदी मदन मोहन किस्कू को 584, सचिव पद पर जेसीएम और एसीएस गठबंधन के प्रत्याशी मधु हांसदा को 652 मत मिले हैं. उनके प्रतिद्वंदी एआइडीएसओ की प्रियंका दांगी हेंब्रम को 604 मत मिले हैं. संयुक्त सचिव पद पर जेसीएम और एसीएस गठबंधन की प्रत्याशी सालगे सोरेन को 628 मत मिले हैं. उनके प्रतिद्वंदी एआइडीएसओ के दीपक कुमार साव को 564 मत मिले. उप सचिव के पद पर जेसीएम और एसीएस गठबंधित प्रत्याशी रामजीत टुडू को 702 मत मिले. उनके प्रतिद्वंदी नवीन महतो को 600 मत मिले. विश्वविद्यालय प्रतिनिधि पद पर जेसीएम और एसीएस गठबंधित प्रत्याशी जसवती गोड़सोरा को हार का सामना करना पड़ा है. इस पद पर एआइडीएसओ के बैधनाथ माहली को 618 मत मिले हैं. जसवती गोड़सोरा को 573 मत मिले हैं. मतगणना के बाद विजयी प्रत्याशियों को कॉलेज के प्राचार्य डॉ बिनोद कुमार ने प्रमाण पत्र दिया.
घाटशिला कॉलेज, घाटशिला
वोटिंग : 22.86 %
अध्यक्ष
जीते(वोट) हारे(वोट)
दशमत मुर्मू (747) श्यामल माझी (648)
उपाध्यक्ष
जमादार सोरेन(612) मदन किस्कू (584)
सचिव
मधु हांसदा (652) प्रियंका हेंब्रम (604)
संयुक्त सचिव
सालगे सोरेन (628) दीपक साव (564)
उप सचिव
रामजीत टुडू (702) नवीन महतो (600)
विवि प्रतिनिधि
बैधनाथ माहली(618) जसवती गोड़सोरा (573)
8,726 वोटरों में 1807 ने डाले वोट
घाटशिला कॉलेज के 8,726 मतदाताओं में 1807 ने छात्र संघ चुनाव में मताधिकार का प्रयोग किया. पर्यवेक्षक डॉ बीएल पात्रा ने बताया कि 960 छात्र व 847 छात्राओं ने वोट डाले. कुल 22.86 प्रतिशत मतदान हुआ. चुनाव के दौरान निर्वाची पदाधिकारी डॉ विनोद कुमार, सहायक निर्वाची पदाधिकारी एमएन सिंह, एसके सिंह, नरेश कुमार, इंदल पासवान, एसएस पांडेय, एसडीओ संतोष कुमार गर्ग, सीओ राजेंद्र प्रसाद और बीडीओ संजय पांडेय, थाना प्रभारी रामचंद्र राम, एसआइ टीपी सिंह सैप के जवानों के साथ मौजूद थे. चुनाव को लेकर कॉलेज में 10 बूथ बनाये गये थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें