चाकुलिया. समय पर नहीं मिल पाया ममता वाहन
Advertisement
सबर के जुड़वां नवजातों की मौत
चाकुलिया. समय पर नहीं मिल पाया ममता वाहन चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की श्यामसुंदरपुर पंचायत के श्यामसुंदपुर सबर टोला निवासी निरा सबर की पत्नी पुतुल सबर ने रविवार की रात अपने घर में ही जुड़वां बच्चों को जन्म दिया. लेकिन, ममता वाहन के इंतजार में दोनों नवजातों की मौत हो गयी. नीरा सबर ने बताया […]
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की श्यामसुंदरपुर पंचायत के श्यामसुंदपुर सबर टोला निवासी निरा सबर की पत्नी पुतुल सबर ने रविवार की रात अपने घर में ही जुड़वां बच्चों को जन्म दिया. लेकिन, ममता वाहन के इंतजार में दोनों नवजातों की मौत हो गयी.
नीरा सबर ने बताया कि बीती रात उसकी पत्नी को प्रसव पीड़ा होने पर उसने इसकी जानकारी सहिया कल्पना दास को देकर वाहन उपलब्ध कराने की मांग की.
सबर के जुड़वां नवजातों…
वाहन आने में देरी हुई. उसकी पत्नी ने घर में ही एक पुत्र और एक पुत्री को जन्म दिया. जुड़वां शिशु जिंदा थे. देर रात में वाहन पहुंचने पर वह अपनी पत्नी और जुड़वां शिशुओं को लेकर चाकुलिया सीएचसी पहुंचा. यहां डॉक्टर ने दोनों नवजातों को मृत घोषित कर दिया. नीरा सबर ने बताया कि वाहन समय पर आ जाता तो दोनों नवजातों की जान बच जाती.
विदित हो कि ममता वाहन मालिक विगत 10 अगस्त से अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं. ममता वाहन नहीं चलने से गर्भवती माताओं अस्पताल लाने में को काफी परेशानी हो रही है.
समय से पहले हुआ जन्म, दोनों बच्चों का वजन काफी कम : प्रभारी
इस संबंध में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुरेश चंद्र महतो ने बताया कि अस्पताल आने के पूर्व ही दोनों नवजातों की मौत हो गयी थी. उन्होंने बताया कि पुतुल सबर का नवंबर माह में प्रसव होना था. दो माह पूर्व ही उसका प्रसव हो गया. दोनों जुड़वां नवजातों का वजन भी काफी कम था.
10 अगस्त से हड़ताल पर हैं वाहन मालिक
अस्पताल में भरती पुतुल सबर व मौजूद उसके पति नीरा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement