निर्वाचन पदाधिकारी डॉ केसी डे की अध्यक्षता में पीजी विभाग में हुई बैठक
Advertisement
इस वर्ष नामांकन लेने वाले कर सकेंगे वोटिंग
निर्वाचन पदाधिकारी डॉ केसी डे की अध्यक्षता में पीजी विभाग में हुई बैठक पीजी में 2001 विद्यार्थी करेंगे वोटिंग, मतदाता सूची का प्रकाशन घाटशिला : कोल्हान विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में इस वर्ष नामांकन लेने वाले विद्यार्थी सिर्फ मतदान कर सकेंगे, जबकि पीजी पार्ट टू और यूजी पार्ट टू व पार्ट थ्री के विद्यार्थी […]
पीजी में 2001 विद्यार्थी करेंगे वोटिंग, मतदाता सूची का प्रकाशन
घाटशिला : कोल्हान विश्वविद्यालय के छात्र संघ चुनाव में इस वर्ष नामांकन लेने वाले विद्यार्थी सिर्फ मतदान कर सकेंगे, जबकि पीजी पार्ट टू और यूजी पार्ट टू व पार्ट थ्री के विद्यार्थी ही चुनाव लड़ेंगे. लिंगदोह कमेटी के नियमानुसार चुनाव में वहीं विद्यार्थी प्रत्याशी बन सकते हैं, जिन्होंने कॉलेज में कक्षा किया है. पीजी विभाग में मंगलवार को साइंस डीन सह निर्वाचन पदाधिकारी डॉ केसी डे की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें उक्त बातें कहीं गयी. इस दौरान पीजी विभाग के मतदाता सूची पर विचार विमर्श किया गया. पीजी विभाग से 2001 विद्यार्थी अपना मत का प्रयोग कक सकेंगे.
इसमें 2015-16 सत्र के 1,448 विद्यार्थी शामिल हैं. वहीं 2016-17 सत्र के मात्र 853 विद्यार्थी मतदान करेंगे. पीजी विभाग के सी ब्लॉक में सभी मतदातों का सूची प्रकाशन कर दिया गया है. मौके पर डॉ डे ने कहा कि चुनाव की प्रक्रिया लिंगदोह कमेटी के नियमानुसार ही चल रही है. समय पर मतदाता सूची का प्रकाशन कर लिया गया है. विद्यार्थी अपना नाम मतदाता सूची में दे सकते हैं.
यदि संशोधन करना है, तो बुधवार को चुनाव कार्यालय में पदाधिकारी से मुलाकात कर संशोधन करा सकते हैं. उधर, टाटा कॉलेज, कॉमर्स कॉलेज, महिला कॉलेज, जेएलएन कॉलेज, खरसावां मॉडल कॉलेज, सिंहभूम कॉलेज, काशी साहू कॉलेज के अलावा अन्य कॉलेजों में मतदाता सूची का प्रकाशन किया गया. बैठक में सोशल साइंस डीन डॉ आशा मिश्रा, मानवीकी डीन डॉ शशिलता, अंग्रेजी एचओडी प्रो एके पॉल, कुलसचिव डॉ एससी दास, डॉ आरएस दयाल, डॉ एसपी मंडल, डॉ कारू माझी, डॉ केआर कुईरी, डॉ जीएन साहू, डॉ डीके मित्रा, डॉ शिव कुमार सिंह समेत अन्य विभागाध्यक्ष उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement