सोनुवा . मानकी-मुंडा संघ की बैठक में बिरसा मुंडा ने कहा
Advertisement
सीएनटी एक्ट में संशोधन के विरोध में होगा अांदोलन
सोनुवा . मानकी-मुंडा संघ की बैठक में बिरसा मुंडा ने कहा आंदोलन करने की बनी रणनीति सोनुवा : सोनुवा वन विश्रामागार में सोमवार को मानकी-मुंडा संघ, सोनुवा व गुदड़ी अंचल कमेटी की बैठक की गयी.बैठक में संघ ने राज्य सरकार के भूमि अधिग्रहण कानून, स्थानीय नीति व सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन का विरोध करते हुए […]
आंदोलन करने की बनी रणनीति
सोनुवा : सोनुवा वन विश्रामागार में सोमवार को मानकी-मुंडा संघ, सोनुवा व गुदड़ी अंचल कमेटी की बैठक की गयी.बैठक में संघ ने राज्य सरकार के भूमि अधिग्रहण कानून, स्थानीय नीति व सीएनटी-एसपीटी एक्ट में संशोधन का विरोध करते हुए गांव-गांव में आंदोलन चलाने का निर्णय लिया. बैठक की अध्यक्षता करते हुए मानकी-मुंडा संघ के सोनुवा व गुदड़ी अंचल अध्यक्ष बिरसा मुंडा ने कहा कि सीएनटी एक्ट में छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
बैठक में संघ ने सरकार द्वारा बनाये गये भूमि अधिग्रहण कानून, स्थानीय नीति व सीएनटी–एसपीटी एक्ट में संशोधन का विरोध करते हुए गांव-गांव में जन आंदोलन चलाने का निर्णय लिया गया. बैठक में 28 सितंबर को एसएस प्लस टू उच्च विद्यालय भवन में मानकी-मुंडा संघ का एक दिवसीय सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय लिया गया. साथ ही 13 सितंबर को चाईबासा में होने वाले केंद्रीय सम्मेलन में एक प्रतिनिधि मंडल भेजने का निर्णय लिया गया. बैठक में मानकी-मुंडा की समस्याओं व उसके समाधान पर चर्चा की गयी. मौके पर संघ के उपाध्यक्ष हरेकृष्ण बांदिया, सचिव दिनेश महतो, उपसचिव फूलचांद हेंब्रम, घासीराम सांडिल, मानकी सुधीर बरजो, रणसी बुढ़, प्रेमचंद मुंडारी, पौलुस मुंडा आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement