14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झामुमो ने वाहन व चालक को हाइजैक किया : सरोज

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा स्थित पार्टी कार्यालय में बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा जिलाध्यक्ष सरोज महापात्रा ने कहा कि विधायक कुणाल षाड़ंगी पर सरकारी कार्य में बाधा डालने की प्राथमिकी दर्ज हो, वरना भाजपा आंदोलन करेगी. उपकेंद्र में मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह भाजपा नेता डॉ दिनेशानंद गोस्वामी की […]

बहरागोड़ा : बहरागोड़ा स्थित पार्टी कार्यालय में बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस कर भाजपा जिलाध्यक्ष सरोज महापात्रा ने कहा कि विधायक कुणाल षाड़ंगी पर सरकारी कार्य में बाधा डालने की प्राथमिकी दर्ज हो, वरना भाजपा आंदोलन करेगी. उपकेंद्र में मुख्यमंत्री रघुवर दास, सांसद विद्युत वरण महतो, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह भाजपा नेता डॉ दिनेशानंद गोस्वामी की पहल पर 10 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध हुआ है. झामुमो ने इसका श्रेय लेने के लिए रात में ट्रांसफॉर्मर लदे ट्रेलर को घाटशिला के एक होटल के पास हाइजैक किया. चालक को अगवा किया.

ट्रेलर पर झामुमो का झंडा लगाया. दूसरे चालक से वाहन को केंद्र पहुंचाया. इसमें पुलिस और बिजली विभाग के पदाधिकारियों की मिलीभगत है. श्री महापात्रा ने कहा कि मुख्यमंत्री रघुवर दास के नेतृत्व में हो रहे विकास को देख झामुमो के लोग घबरा गये हैं. बिजली विभाग के जीएम, उपायुक्त एसएसपी को ज्ञापन सौंप कर विधायक, बिजली विभाग के पदाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी पर मामला दर्ज करने की मांग करूंगा. मौके पर मंडल अध्यक्ष बाप्तु साव, रंजीत कुमार बाला, सुदीप पटनायक, परमेश्वर हेंब्रम, कमल आचार्या आदि उपस्थित थे.
बहरागोड़ा के लोगों की परेशानी को देखते हुए मुख्यमंत्री ने बिजली विभाग से 10 एमवीए का ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध कराया. इसके लिए सांसद विद्युत वरण महतो और भाजपा इकाई ने सीएम से मिलकर ट्रांसफॉर्मर की मांग की थी. यह सीएम की तरफ से बहरागोड़ा के लोगों को तोहफा है.
डॉ दिनेशानंद गोस्वामी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, भाजपा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें