26 बच्चों के साथ रसोइया ने कार्यपालक दंडाधिकारी से की शिकायत
Advertisement
अनाथालय के बच्चों ने कांठा सिंह पर लगाया मारपीट का आरोप
26 बच्चों के साथ रसोइया ने कार्यपालक दंडाधिकारी से की शिकायत घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के लेदा अनाथालय की रसोइया हिमानी सिंह शनिवार को 26 बच्चों के साथ अनुमंडल कार्यालय पहुंची. एसडीओ की अनुपस्थिति में कार्यपालक दंडाधिकारी देवेंद्र कुमार दास को आवेदन देकर कांठा सिंह पर बच्चों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया. आवेदन […]
घाटशिला : घाटशिला प्रखंड के लेदा अनाथालय की रसोइया हिमानी सिंह शनिवार को 26 बच्चों के साथ अनुमंडल कार्यालय पहुंची. एसडीओ की अनुपस्थिति में कार्यपालक दंडाधिकारी देवेंद्र कुमार दास को आवेदन देकर कांठा सिंह पर बच्चों के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया. आवेदन में कहा गया है कि 14 साल से कांठा सिंह अनाथालय का संचालन कर रहे हैं. लगभग 26 बच्चे अनाथालय में रहते हैं. वे बच्चों के साथ मारपीट करते हैं. भोजन सही से नहीं देते हैं. भोजन के अभाव में बच्चों की स्थिति बिगड़ती जा रही है. बच्चों का भविष्य अंधकारमय होता जा रहा है. मुख्यमंत्री दाल- भात योजना के तहत बच्चों को भोजन की व्यवस्था करायी जाय. आवेदन में रसोइया के साथ 28 बच्चों ने हस्ताक्षर किया है.
बच्चों को सरकारी विद्यालय से जोड़ने को कहा था : दास
कार्यपालक दंडाधिकारी देवेंद्र कुमार दास ने कहा कि पिछली बार वे अनाथालय की जांच करने गये, तो बच्चों को सरकारी विद्यालयों से जोड़ने का आदेश दिया था. इससे बच्चों को एक समय में पर्याप्त मात्रा में भोजन मिल सके. उन्होंने कहा कि इस मामले में वरीय पदाधिकारी से बात की जायेगी. अनाथालय के संचालक को बुला कर भी बात होगी. बाजार समिति के सदस्यों ने बच्चों को बिस्कुट खिलाया.
बच्चों को ठीक से भोजन नहीं देने की भी बात कही
सभी आरोप बेबुनियाद और झूठे : कांठा सिंह
लेदा अनाथालय के संचालक कांठा सिंह ने दूरभाष पर बताया कि उनपर लगे आरोप बेबुनियाद और झूठे हैं. हिमानी सिंह झूठ बोल रही हैं. उनकी अभी तबीयत खराब है. उन्हें इस बात की जानकारी नहीं है कि बच्चे अनुमंडल कार्यालय गये हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement