रांची की फॉरेंसिक टीम आज करेगी जांच
Advertisement
केशरपुर के तीन सबरों की हालत बिगड़ी, भरती
रांची की फॉरेंसिक टीम आज करेगी जांच बुधवार को भी थाने में छह छात्रों से दो घंटे तक की गयी पूछताछ घटना के 16 दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ घाटशिला : घाटशिला के बिक्रमपुर स्थित बेथनी छात्रावास की छत पर एरवाइन एडवेंटिस स्कूल के तीसरी का छात्र रामचंद्र गिरी (10) हत्याकांड में पुलिस ने […]
बुधवार को भी थाने में छह छात्रों से दो घंटे तक की गयी पूछताछ
घटना के 16 दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ
घाटशिला : घाटशिला के बिक्रमपुर स्थित बेथनी छात्रावास की छत पर एरवाइन एडवेंटिस स्कूल के तीसरी का छात्र रामचंद्र गिरी (10) हत्याकांड में पुलिस ने बुधवार को छात्रावास के छह छात्रों को थाने में बुलाकर पूछताछ की. हत्याकांड के 16 दिन बाद भी पुलिस को सुराग नहीं मिला है. बुधवार को ग्रामीण एसपी मो अर्सी और एसपी अभियान प्रणवा आनंद झा ने लगभग दो घंटे तक पूछताछ की. पुलिस अब हत्याकांड का खुलासा के लिए वैज्ञानिक तकनीकों का सहारा लेगी.
14 जुलाई को रांची की फॉरेंसिक जांच टीम हत्याकांड का सुराग खोजने घाटशिला आयेगी. विदित हो कि 26 जून की रात में रामचंद्र गिरी की ईंट से कुचल कर हत्या कर दी थी. हत्याकांड का उदभेदन के लिए पुलिस ने छात्रावास के संचालक मसी दास मिंज और संचालिका सह उनकी पत्नी सरिता मिंज समेत छात्रावास के कुछ बड़े छात्रों को 11 दिनों तक थाना में रख कर गहन पूछताछ की थी.
छात्र व अभिभावक परेशान
बार-बार पुलिस की ओर से छात्रों को थाना बुलाने से उनके अभिभावक परेशान हैं. अभिभावकों ने आरोप लगाया कि इस मामले में जिनसे पुलिस को पूछताछ करनी चाहिए. उनसे पुलिस पूछताछ नहीं कर रही है. छात्रावास के संचालक और संचालिका से पुलिस इस मामले में पूछताछ नहीं कर रही है.
छात्र रामचंद्र गिरी
हत्याकांड
छात्र हत्याकांड की जांच जारी है. बुधवार को छात्रावास के छात्रों को थाना बुला कर पूछताछ की गयी. उनसे कोई सुराग नहीं मिला. पुलिस इस हत्याकांड की जांच के लिए वैज्ञानिक तकनीक का सहारा लेगी. रांची से फॉरेंसिक जांच टीम बुलायी है. फॉरेसिंक जांच टीम रांची से आकर हत्याकांड की जांच करेगी.
– मो अर्सी, ग्रामीण एसपी, पूर्वी सिंंहभूम.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement