एचसीएल को नहीं मिल रहा पानी
Advertisement
बराज डैम : गेट बंद होने से पूर्व दिशा में नदी सूखी
एचसीएल को नहीं मिल रहा पानी घाटशिला में जलापूर्ति भी हुई प्रभावित गालूडीह : सुवर्णरेखा परियोजना के गालूडीह बराज डैम के सभी 18 गेट 19 जून को बंद कर दिए गये थे. इससे डैम के पूर्व दिशा में नदी सूख गयी थी. एचसीएल को पानी नहीं मिल रहा था. वहीं घाटशिला में जलापूर्ति भी प्रभावित […]
घाटशिला में जलापूर्ति भी हुई प्रभावित
गालूडीह : सुवर्णरेखा परियोजना के गालूडीह बराज डैम के सभी 18 गेट 19 जून को बंद कर दिए गये थे. इससे डैम के पूर्व दिशा में नदी सूख गयी थी. एचसीएल को पानी नहीं मिल रहा था. वहीं घाटशिला में जलापूर्ति भी प्रभावित हो गयी थी. इसपर ग्रामीणों ने हंगामा किया. एचसीएल के दबाव पर रविवार शाम में डैम के 8 नंबर गेट थोड़ा सा खोला गया है. सोमवार को भी आठ नंबर गेट थोड़ा खुला था. इससे नदी के पूर्व दिशा में थोड़ा जल स्तर बढ़ा है.
ज्ञात हो कि दायीं नहर में पानी छोड़ने के लिए डैम में 92 मीटर आरएल तक पानी स्टोर किया जाना है. लेकिन बारिश नहीं होने से नदी में बहाव कम है. दो-तीन दिनों तक गेट बंद रहने के बावजूद डैम में अभी तक काफी कम पानी स्टोर हो पाया है. परियोजना अधिकारियों की माने, तो 92 मीटर आरएल तक पानी स्टोर करने में अभी और दस दिन लगेंगे. तब दायीं नहर में पानी छोड़ा जायेगा. डैम का दो-तीन गेट खोला जायेगा. इधर
शेड नहीं, पेड़ के नीचे रहते हैं बच्चे
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement