पटमदा/गुड़ाबांदा : पुलिस की ओर से गुरुवार को नक्सली सचिन व कान्हू के घर की कुर्की जब्ती के दौरान उनके परिजन हतप्रभ थे. सचिन के परिजन कुर्की नहीं करने के लिए गिड़गिड़ाते रहे, जबकि कान्हू के परिजन स्तब्ध देखते रह गये.
Advertisement
कुर्की के दौरान गिड़गिड़ाते रहे सचिन के परिजन
पटमदा/गुड़ाबांदा : पुलिस की ओर से गुरुवार को नक्सली सचिन व कान्हू के घर की कुर्की जब्ती के दौरान उनके परिजन हतप्रभ थे. सचिन के परिजन कुर्की नहीं करने के लिए गिड़गिड़ाते रहे, जबकि कान्हू के परिजन स्तब्ध देखते रह गये. कुर्की जब्ती करने पटमदा के झुंझका गांव पहुंचे पुलिस दल से सचिन के पिता […]
कुर्की जब्ती करने पटमदा के झुंझका गांव पहुंचे पुलिस दल से सचिन के पिता सनातन मांडी, भार्इ छोटू मांडी समेत मां व बहन सभी ने कुर्की-जब्ती नहीं करने को लेकर काफी अनुनय-विनय किया. यहां तक कि वे गिड़गिड़ाये भी, लेकिन पुलिस एक नहीं सुनीं. सचिन के पिता सनातन मांडी ने पुलिस से यह भी कहा कि सचिन गांव नहीं आता है. सचिन का इस घर से कोई लेना-देना नहीं है. सचिन के छोटे भाई छोटू मांडी ने एक माह पूर्व ही जोड़सा के बिरखाम में शादी की है. उसकी नयी दुल्हन की पेटी भी पुलिस उठा लायी. पुलिस ने सचिन के परिवार वालों से कहा कि सचिन बंदूक छोड़कर आत्मसमर्पण कर दे, तो मदद दी जायेगी, वरना आगे अंजाम भुगतने को तैयार रहे.
2001 में भी हुई थी कान्हू के घर की कुर्की
वर्ष 1999 में मासांग मुर्मू द्वारा गुड़ाबांदा थाना में कान्हू मुंडा समेत नौ लोगों के खिलाफ दर्ज एक मामले में भी वर्ष 2001 के माह दिसंबर में कई थाना की पुलिस ने भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच जियान के बनबेड़ा स्थित कान्हू मुंडा समेत अन्य कई आरोपियों के घर की कुर्की जब्ती की थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement