मुसाबनी : मुसाबनी माइंस इंप्लाइज यूनियन के उपाध्यक्ष शेख हुसैन ने आइसीपीएल के साथ आइआरएल के ठेका श्रमिकों और सुरक्षा कर्मियों का अप्रैल का वेतन भुगतान अब तक नहीं होने पर रोष प्रकट किया. एसडीओ की अध्यक्षता में सुरदा गेस्ट हाउस में आयोजित त्रिपक्षीय वार्ता में एसडीओ ने एचसीएल व आइआरएल प्रबंधन को सुरदा के 21 मई तक भुगतान का निर्देश दिया था. इसके बाद एचसीएल ने सुरदा खदान में आइआरएल पे रोल में शामिल मजदूरों का भुगतान किया है.
ठेका श्रमिक, सुरक्षा कर्मी व आइसीएमपीएल के मजदूरों का वेतन भुगतान अब तक नहीं हुआ है. इससे मजदूरों के समक्ष आर्थिक परेशानी है. शेख हुसैन ने एचसीएल व आइआरएल प्रबंधन पर मजदूरों को बांटने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि यूनियन ने आइआरएल प्रबंधन तथा एसडीओ को लिखित देकर जल्द बाकी कर्मियों के वेतन भुगतान करने की मांग की है. इस मुद्दे पर किसी तरह का गतिरोध होता है, तो इसके जिम्मेवार एचसीएल एवं आइआरएल प्रबंधन होगा. एएलसी के आदेश का पालन नहीं करने का आरोप भी प्रबंधन पर लगाया.