9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ghatshila News : 7वीं विजय बोस मेमोरियल ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट 26 से, नौ प्रखंडों की 20 टीमें खेलेंगी

घाटशिला में झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की पूर्वी सिंहभूम रुरल कमेटी ने बैठक की

घाटशिला.

पूर्वी सिंहभूम ग्रामीण क्रिकेट टूर्नामेंट 7वीं विजय बोस मेमोरियल के उद्घाटन की संभावित तिथि 26 नवंबर है. प्रतियोगिता को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन की पूर्वी सिंहभूम रुरल कमेटी की बैठक शुक्रवार को जेएन पैलेस घाटशिला में हुई. इसकी अध्यक्षता जिला समन्वयक धनजी सिंह ने की. बैठक में मुख्य अतिथि पूर्व एसडीओ सत्यवीर रजक और पूर्वी सिंहभूम रुरल के 9 प्रखंडों की कमेटी के सदस्यों और पदाधिकारियों ने भाग लिया. धनजी सिंह ने बी डिविजन विजेता टीम बधाई दी. ए डिविजन में प्रवेश के लिए और बेहतर प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया.

ग्रामीण स्तर के खिलाड़ियों के लिए बेहतर प्लेटफॉर्म

श्री रजक ने कहा कि ग्रामीण स्तर के खिलाड़ियों के लिए विजय बोस टूर्नामेंट एक प्लेटफॉर्म है. क्षेत्र के खिलाड़ी जिला स्तर की टीम में जगह बना सकते हैं. क्षेत्र के खिलाड़ियों के भविष्य के लिए सहयोग करते रहेंगे. प्रतियोगिता में पूर्वी सिंहभूम के 9 प्रखंडों की 20 टीमें भाग लेंगी. खिलाड़ियों को 20 नवंबर से तरुण नाग घाटशिला में पंजीयन फॉर्म मिलेगा. 23 नवंबर को धनजी सिंह को फॉर्म भर कर जमा करना अनिवार्य है. खिलाड़ियों को फॉर्म के साथ आधार कार्ड और जन्म प्रमाण पत्र की छाया प्रति संलग्न करना अनिवार्य है.

चार स्थानों पर खेले जायेंगे मैच

प्रतियोगिता के लिए 4 जगह धालभूमगढ़, चाकुलिया, राखा कॉपर और बहरागोड़ा का चयन किया गया है. 26 नवंबर को चारों जगहों पर मैच एक साथ शुरू होगा. बैठक में तरुण कुमार नाग, विकास मिश्रा, अर्जुन सिंह, शिवाजी चटर्जी, शंभू जेना, तपेश महापात्र, रेमंड, प्रभाष पातर, रिषु कुमार, अनिमेष ,टिंकू दास, पंकज कुमार सिंह, अजय कुमार दास, साइमन कुमार, निशिकांत, ए के राकेश उपस्थित थे. धन्यवाद ज्ञापन मीडिया प्रभारी शकील अहमद ने किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel