19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यशोमती मैया से बोले नंदलाला…

प्राण प्रतिष्ठा समारोह. भजन साम्राज्ञी अनुराधा पौडवाल ने बहायी भक्ति की बयार प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दूसरे दिन सोमवार की सुबह साढ़े पांच बजे रामकृष्ण परमहंस देव की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई. दिन भर कई अनुष्ठान हुए, वहीं शाम में भजन संध्या समारोह में अनुराधा पौडवाल ने समा बांध दिया. चाकुलिया : चाकुलिया में […]

प्राण प्रतिष्ठा समारोह. भजन साम्राज्ञी अनुराधा पौडवाल ने बहायी भक्ति की बयार

प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दूसरे दिन सोमवार की सुबह साढ़े पांच बजे रामकृष्ण परमहंस देव की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा हुई. दिन भर कई अनुष्ठान हुए, वहीं शाम में भजन संध्या समारोह में अनुराधा पौडवाल ने समा बांध दिया.
चाकुलिया : चाकुलिया में शांति निकेतन पल्ली कॉलोनी में रामकृष्ण परमहंस देव मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दूसरे दिन सोमवार की शाम भजन साम्राज्ञी अनुराधा पौडवाल ने भजनों का ऐसा समां बांधा कि हजारों श्रोता भाव विभोर हो उठे. ‘यशोमती मैया से बोले नंद लाला, राधा क्यों गोरी, मैं क्यों काला’, गीत पर श्रोता वाह वाह कर उठे. उन्होंने भजन संध्या की शुरुआत गायत्री मंत्र से की. इसके बाद उन्होंने एक से बढ़ कर हिंदी, बांग्ला और ओड़िया भजन प्रस्तुत किया.
उन्होंने ‘मन मेरा मंद, शिव मेरी पूजा’, ‘तूने मुझे बुलाया शेरावालिये’, ‘राधे-राधे- गोविंद गोपाल राधे’, ‘इतनी शक्ति हमें देना दाता, मन का विश्वास कमजोर हो ना’, ‘ओम नमो शिवाय’ जैसे हिंदी भजन प्रस्तुत किया. मौके पर बेला खां, श्यामल खां, पंपा खां, विनोद सेकसरिया, जगपत तिवारी, अरधेंदु शेखर दास, चंदन खां, मलय खां समेत हजारों पुरुष और महिलाएं उपस्थित थीं.
रामकृष्ण परमहंस मंदिर की यज्ञ-आरती के बीच हुई प्राण प्रतिष्ठा
हवन और पूजा करने के लिए मंदिर प्रांगण में भक्तों की उमड़ी भीड़
चाकुलिया : नगर पंचायत क्षेत्र के शांति निकेतन पल्ली कॉलोनी में नवनिर्मित भव्य राम कृष्ण परमहंस देव की मंदिर के दो दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दूसरे दिन सोमवार की सुबह साढ़े पांच बजे रामकृष्ण परमहंस देव की मूर्ति की विधिवत प्राण प्रतिष्ठा हुई. पुजारी स्वामी तद बुद्धानंद ने मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा पूजा की.
11.30 बजे भगवान को प्रसाद चढ़ाया गया. दोपहर 12 बजे मंदिर प्रांगण में होम यज्ञ और आरती हुई. हवन और पूजा करने के लिए मंदिर प्रांगण में भक्तों की भीड़ उमड़ पड़ी. भक्तों ने पूजा कर रामकृष्ण परमहंस देव के दर्शन किया. दोपहर एक बजे से तीन बजे तक भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया. इस अवसर पर विशाल लोधा, वासु लोधा, मलय खां, चंदन खां, देवाशीष गांगुली, पतित बेरा, अनिल मिश्रा, संजय लोधा, प्रमानंद सिंह, राजेश सिंह, गंगा शर्मा, अखलेश सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें