अधीक्षक ने एइसीएस को भेजा शोकॉज
Advertisement
नरवा. 31 छात्रों के नामांकन का मामला, भूख हड़ताल पर बैठे अभिभावक
अधीक्षक ने एइसीएस को भेजा शोकॉज एइसीएस नरवा के प्राचार्य ने मामले में कुछ कहने से इनकार किया नरवा : परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय नरवा (एइसीएस) गेट के समक्ष विद्यालय में आरटीइ के तहत 31 छात्रों का नामांकन करने तथा नौ सूत्री मांगों को लेकर अभिभावक संघ द्वारा गुरुवार को एक दिवसीय सांकेतिक भूख हड़ताल […]
एइसीएस नरवा के प्राचार्य ने मामले में कुछ कहने से इनकार किया
नरवा : परमाणु ऊर्जा केंद्रीय विद्यालय नरवा (एइसीएस) गेट के समक्ष विद्यालय में आरटीइ के तहत 31 छात्रों का नामांकन करने तथा नौ सूत्री मांगों को लेकर अभिभावक संघ द्वारा गुरुवार को एक दिवसीय सांकेतिक भूख हड़ताल किया गया. हड़ताल सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक चली. वहीं अभिभावक संघ के संयोजक भोगन हेंब्रम ने बताया कि भूख हड़ताल की समाप्ति पर एइसीएस नरवा के प्राचार्य डॉ कमलेश कुमार पहुंचे थे.
उन्होंने अभिभावक संघ से कहा कि वे इस संबंध में कुछ भी नहीं कर सकते. इस संबंध में निर्णय लेने का अधिकार सिर्फ एलएमसी चेयरमैन के पास है. श्री हेंब्रम ने बताया कि इस संबंध में अभिभावक संघ द्वारा 30 मार्च को पूर्वी सिंहभूम के जिला शिक्षा अधीक्षक को एक ज्ञापन दिया गया था. इसके आलोक में शिक्षा अधीक्षक कार्यालय से स्पीड पोस्ट द्वारा गुरुवार काे एइसीएस नरवा को शोकॉज दिया गया है. इधर,
अभभावकों ने कहा कि वे शिक्षा अधीक्षक के कार्यालय द्वारा निर्णय का इंतजार कर रहे हैं, इसके उपरांत वे आगे की रणनीति तैयार करेंगे. भूख हड़ताल में प्रमुख रूप से भोगेन हेंब्रम, शंकर हांसदा, नरसिंह किस्कू, खेलाराम मार्डी, निर्मल बेसरा, सनातन मार्डी, पांडव बेसरा सहित 22 अभिभावक शामिल थे. वहीं एलएमसी के चैयरमैन से पक्ष लेने का प्रयास किया गया. लेकिन संपर्क नहीं हुआ.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement