पटमदा : पटमदा के महुलवना पंचायत के विभिन्न गांवों में गुरुवार को पंचायत प्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से शराब की खरीद-बिक्री के खिलाफ अभियान चलाया. अभियान में मुख्य रूप से जन कल्याण महिला समूह महुलवना की महिलाएं व पटमदा थाना पुलिस भी शामिल थी.
अभियान में शामिल महिलाएं शराब पीने व बेचने वाले दंड के भागीदारी होंगे, महुलवना को शराब मुक्त पंचायत बनाना है, बच्चे को अनाथ व महिलाअों को विधवा बनाने से बचाना है आदि नारा लगा रहीं थी. मौके पर पटमदा पार्षद कुमारी चंपा मुर्मू, पूर्व पार्षद प्रदीप बेसरा, उपप्रमुख सुमित्रा महतो, मुखिया चंद्र शेखर टुडू, रिंकु महतो, रूप लाल टुडू, आरती महतो, गुलापी महतो, संध्या रानी महतो, आरती महतो राशमनी सिंह पुष्पा महतो आदि शामिल थे.