1.33 करोड़ की योजना दो माह में पूरा करें
Advertisement
घाटशिला, हिरणदुकड़ी व बगुला में सीडब्ल्यूसी की टीम ने कहा
1.33 करोड़ की योजना दो माह में पूरा करें घाटशिला : सीडब्ल्यूसी की टीम बुधवार को घाटशिला, धालभूमगढ़ के हिरणदुकड़ी और बगुला पहुंची. यहां सुवर्णरेखा परियोजना के कार्यों का निरीक्षण किया. सीडब्ल्यूसी की टीम में निर्देशक आरके कनोडिया, चीफ इंजीनियर संजीव अग्रवाल शामिल थे. टीम ने बताया कि घाटशिला, हिरणदुकड़ी और बगुला में नहर का […]
घाटशिला : सीडब्ल्यूसी की टीम बुधवार को घाटशिला, धालभूमगढ़ के हिरणदुकड़ी और बगुला पहुंची. यहां सुवर्णरेखा परियोजना के कार्यों का निरीक्षण किया. सीडब्ल्यूसी की टीम में निर्देशक आरके कनोडिया, चीफ इंजीनियर संजीव अग्रवाल शामिल थे. टीम ने बताया कि घाटशिला, हिरणदुकड़ी और बगुला में नहर का काम तेजी से चल रहा है. समय अवधि के पूर्व कार्य समाप्त हो जायेगा.
टीम ने बताया कि घाटशिला, हिरणदुकड़ी और बगुला में 1.33 करोड़ की योजना का काम दो माह में पूरा कर लिया जायेगा. यहां काम तेजी से हो रहा है. टीम ने 18.315 किलोमीटर पर बन रही सीडी का निरीक्षण किया. दांयी और बांयी तरफ की सीडी की तसवीर ली. टीम ने योजना के काम में तेजी लाने को कहा, ताकि समय से पूर्व कर लिया जाये. टीम में शामिल बराज डिवीजन के कार्यपालक अभियंता एसपी वर्णवाल ने बताया कि 133.9 करोड़ की लागत से कई जगहों पर सीडी बन रही है. इस राशि में से 28 करोड़ की राशि भू-अर्जन विभाग को दी गयी है, ताकि किसानों से नहर बनाने के लिए अधिग्रहित की गयी भूमि का मुआवजा दिया जा सके. टीम इसके बाद पीताजुड़ी के लिए रवाना हुई.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement