बहरागोड़ा : बहरागोड़ा स्थित जगन्नाथपुर के पास एनएच-छह से बेनाशोली तक राज्य संपोषित योजना के तहत 310.795 लाख से बन रही सड़क में घटिया सामग्री का प्रयोग और कम मजदूरी देने के आरोप में रविवार को काम बंद करा दिया गया. मौके पर जिला परिषद के सदस्य सत्यवान नायक और पंचायत के जन प्रतिनिधि मौजूद थे. ग्रामीण कार्य विभाग के तहत आदर्श कंस्ट्रक्शन निर्माण कार्य कर रहा है. तीन घंटा के बाद संवेदक और पदाधिकारियों के आश्वासन पर काम शुरू हुआ. आरोप है कि संवेदक की ओर से लगाये गये बोर्ड पर योजना की पूरी जानकारी अंकित नहीं है.
वहीं मजदूरी दर 170 रुपये अंकित है, जबकि मजदूरों को 170 के हिसाब से मजदूरी दी जा रही है. योजना शुरू करने व समाप्त होने की तिथि अंकित नहीं है. पीसीसी ढलाई में धूल युक्त चिप्स का प्रयोग किया जा रहा है. संवेदक शैलश सिंह ने कहा कि योजना में प्राक्कलन के मुताबिक सामग्रियों का प्रयोग हो रहा है. योजना पुरानी होने के कारण मजदूरी दर 167 रुपये है. ठेका में काम देने के कारण 170 रुपये के हिसाब से मजदूरी दी जा रही है.