मुसाबनी : सुरदा क्रॉसिंग स्थित लोहिया भवन में रविवार को आदिवासी हो समाज युवा महासभा की बैठक अनुमंडल अध्यक्ष रोशन पूर्ति की अध्यक्षता में हुई. बैठक में हो समाज की भाषा,संस्कृति व परंपरा बचाये रखने को लेकर चर्चा की गयी. बैठक में हो भाषा बारांगछिति लिपि की पढ़ाई गांवों में प्रचार करने व स्कूलों में प्राथमिक स्तर पर बारांगछिति की पढ़ाई शुरू कराने की मांग की गयी. बैठक में घाटशिला अनुमंडल कमेटी गठित की गयी. कमेटी के अध्यक्ष रोशन पूर्ति, उपाध्यक्ष जय सिंह सोय, महासचिव अमर सिंह पूर्ति, संयुक्त सचिव आशीष गोडसोरा,
संगठन सचिव जय प्रकाश हेंब्रम, कोषाध्यक्ष मनिता पड़िया चुने गये. बैठक में डुमरिया के प्रखंड प्रभारी कुंवर पूर्ति, मुसाबनी के भगवान सुंब्रई तथा पार्वती बानरा घाटशिला प्रखंड प्रभारी बनाये गये. बैठक में मुख्य अतिथि केंद्रीय उपाध्यक्ष डॉ बबलू सुंडी ने कहा कि समाज को संगठित एवं शिक्षित करना है. बैठक में जिलाध्यक्ष सुरा बिरूली,बेनाशोल की मुखिया सुकुरमनी हेंब्रम, ग्राम मुंडा, जनेंद्र पूर्ति, गब्बर सिंह हेंब्रम, शेर सिंह बिरूआ, जिला प्रभारी दगाई कुंकल, विधि सचिव मनोज मेलगांडी, मुकेश कारूवा,बोजा सिंह बानरा, डॉ जयश्री सुंडी, नीलू बानरा आदि उपस्थित थे.