60 लाख की आदर्श योजना, रिजल्ट जीरो
Advertisement
गालूडीह. नहीं बदली बाघुड़िया की तसवीर
60 लाख की आदर्श योजना, रिजल्ट जीरो सांसद शहीद सुनील महतो की शहादत स्थल है बाघुड़िया. वर्ष 2011-12 में इस गांव को राज्य सरकार ने आदर्श गांव घोषित किया है. गालूडीह : सांसद के शहादत के नौ साल बाद भी इस गांव की तसवीर और तकदीर नहीं बदली है. गांव में ग्राम संस्कृति केंद्र आखड़ा […]
सांसद शहीद सुनील महतो की शहादत स्थल है बाघुड़िया. वर्ष 2011-12 में इस गांव को राज्य सरकार ने आदर्श गांव घोषित किया है.
गालूडीह : सांसद के शहादत के नौ साल बाद भी इस गांव की तसवीर और तकदीर नहीं बदली है. गांव में ग्राम संस्कृति केंद्र आखड़ा और ग्राम संसद निर्माण के लिए करीब 60 लाख की स्वीकृति भी मिली. परंतु जमीन पर काम अब तक नहीं हुआ. गांव कल जैसा था आज भी वैसा है. नाम का आदर्श गांव है. घाटशिला के पूर्व विधायक रामदास सोरेन की अनुशंसा पर शहीदों के गांव को आदर्श गांव का दर्जा दिया गया था. तत्कालीन राज्य सरकार के विशेष सचिव परितोष उपाध्याय ने 5 दिसंबर 2012 को उपायुक्त और डीसीसी को पत्र भेज कर आदर्श ग्राम के लिए ग्राम संस्कृति केंद्र अखाड़ा और ग्राम संसद के लिए डीपीआर बनाने की बात कही थी.परंतु आज तक गांव में कुछ नहीं हुआ.
गांव का एंबुलेंस चल रहा घाटशिला में
ग्रामीणों ने बताया कि आदर्श ग्राम बाघुड़िया के लिए आबंटित एंबुलेंश घाटशिला में चल रहा है. इस गांव में एंबुलेंस नहीं मिला. कई बार बीडीओ को आवेदन दिया गया. परंतु आज तक इस गांव के आबंटित एंबुलेंस गांव को नहीं मिला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement