10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने कर्मियों को रोका, राशि वापस की

घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की बड़ाजुड़ी पंचायत के नूतनडीह गांव के घरों पर सोमवार को निर्मल और स्वच्छ भारत का स्टांप लगाने के नाम पर ग्रामीणों से राशि वसूलने के आरोप में ग्राम प्रधान श्याम सोरेन रांची के हिनु के पास जन कल्याण फेडरेशन नामक स्वयं सेवी संस्था के राजेंद्र यादव और रमेश मिश्रा को […]

घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की बड़ाजुड़ी पंचायत के नूतनडीह गांव के घरों पर सोमवार को निर्मल और स्वच्छ भारत का स्टांप लगाने के नाम पर ग्रामीणों से राशि वसूलने के आरोप में ग्राम प्रधान श्याम सोरेन रांची के हिनु के पास जन कल्याण फेडरेशन नामक स्वयं सेवी संस्था के राजेंद्र यादव और रमेश मिश्रा को घंटों बैठाये रखा.

ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि फेडरेशन के कर्मी 30 रुपये लेकर स्टांप लगा रहे हैं. सूचना पाकर जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू, बड़ाजुड़ी के मुखिया किरिटी सिंह, पंसस नवीन साव पहुंचे. पंचायत प्रतिनिधियों ने दोनों कर्मचारियों को सुझाव दिया कि ग्रामीणों से स्टांप लगाने के नाम पर ली गयी राशि वापस करें. कर्मियों ने ग्रामीणों की राशि वापस करने की बात कही. श्री यादव और श्री मिश्रा ने कहा कि निर्मल और स्वच्छ भारत के नाम पर नूतनडीह के 60 परिवारों के बीच 1800 रुपये वापस कर दिये गये.

स्वेच्छा से स्टांप देने का आदेश दिया: सिंह: पूर्वी सिंहभूम जिला पंचायती राज पदाधिकारी विपिन सिंह ने दूरभाष पर बताया कि निर्गत किये गये पत्र के आलोक में स्वेेच्छा से निर्मल और स्वच्छ भारत का स्टांप लगाने का आदेश दिया था. कोई दबाव नहीं दिया गया था.
ग्रामीणों से 30 रुपये लेना गलत: देवयानी: जिला परिषद सदस्य देवयानी मुर्मू ने कहा कि निर्मल और स्वच्छ भारत के नाम पर सर्वे कर प्रत्येक घर से 30 रुपये लिया जाना गलत है. इसकी उच्च स्तरीय जांच करने की मांग जिला में रखेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें