18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संस्था को काली सूची में डालने की अनुशंसा

चाकुलिया : विधान सभा की विशेष समिति की एक टीम ने रविवार को मांडर की विधायक सह समिति की अध्यक्ष गंगोत्री कुजूर के नेतृत्व में चाकुलिया प्रखंड के दो आवासीय विद्यालयों का निरीक्षण किया. टीम ने कल्याण विभाग के पतरातू स्कूल ऑफ इकॉनामिक तहत संचालित अनुसूचित जाति जन जाति आवासीय बालक प्राथमिक विद्यालय आंधारिया का […]

चाकुलिया : विधान सभा की विशेष समिति की एक टीम ने रविवार को मांडर की विधायक सह समिति की अध्यक्ष गंगोत्री कुजूर के नेतृत्व में चाकुलिया प्रखंड के दो आवासीय विद्यालयों का निरीक्षण किया. टीम ने कल्याण विभाग के पतरातू स्कूल ऑफ इकॉनामिक तहत संचालित अनुसूचित जाति जन जाति आवासीय बालक प्राथमिक विद्यालय आंधारिया का निरीक्षण किया. टीम ने छात्रों से विद्यालय में पठन-पाठन, शिक्षकों की उपस्थिति, स्कूल ड्रेस, किताब और भोजन की जानकारी ली. छात्रों ने बताया कि बीते एक वर्ष से उन्हें अंडा और मांस नहीं मिला है.

उन्हें स्कूल ड्रेस भी नहीं दिया गया है. विद्यालय के एचएम फाल्गुनी भंडारी अक्सर विद्यालय में नहीं रहते हैं. छात्रों ने बताया कि बीते तीन वर्षों से विद्यालय में बिजली नहीं है. प्राइवेट शिक्षक और रसोइया ने कहा कि उन्हें 11 माह से वेतन नहीं दिया गया है. शिकायतें सुन कर टीम के सदस्यों ने विद्यालय के एचएम फाल्गुनी भंडारी से जानकारी प्राप्त की. श्री भंडारी ने बताया कि विभाग द्वारा उन्हें फंड नहीं उपलब्ध कराया गया है. टीम ने पूछा कि फंड नहीं होने की सूचना विभाग को दी है या नहीं. इस पर एचएम ने जवाब दिया कि विभाग द्वारा उनसे पूछा नहीं गया है.

एचएम ने टीम के साथ अभद्र व्यवहार किया. टीम ने इसे गंभीरता से लिया. विद्यालय में त्रुटियां पाकर अध्यक्ष गंगोत्री कुजूर ने कहा कि पतरातू स्कूल ऑफ इकोनॉमिक संस्था को काली सूची में डाला जाये. उन्होंने कहा कि नये सिरे से संस्था का चयन कर स्थानीय शिक्षकों की बहाली की जायेगी. इसके बाद टीम ने चाकुलिया के एनडी रूंगटा हाई स्कूल के बालिका छात्रावास का निरीक्षण किया. छात्राओं ने टीम के सदस्यों से कहा कि छात्रावास काफी जर्जर हो चुका है.

बरसात के दिनों में छात्रावास में रहने में काफी कठिनाई होती है. छात्राओं ने टीम के सभी सदस्यों को छात्रावास का अवलोकन कराया. छात्रावास का लिंटर, छत और दीवार जर्जर पाये गये. इस स्थिति देख कर गंगोत्री कुजूर ने कहा कि दो दिनों के अंदर छात्रावास के 120 छात्राओं को नवोदय विद्यालय के पुराने भवन में सिफ्ट कर लिया जायेगा. जल्द से जल्द प्राक्कलन बना कर छात्रावास का निर्माण होगा.

टीम में बहरागोड़ा के विधायक कुणाल षाड़ंगी, डालटेनगंज के विधायक आलोक चौरसिया, डीडब्ल्यूओ एके सिन्हा, प्रोजेक्ट डायरेक्टर आइटीडीए परमेश्वर भगत शामिल थे. मौके पर झामुमो के शिव चरण हांसदा, गोपन परिहारी, मनोरंज महतो, श्याम मांडी, मोहन मुर्मू, दासो हेंब्रम, भाजपा नेता शतदल महतो, जगन्नाथ महतो आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel