घाटशिला : घाटशिला के माझी परगना महाल भवन में सोमवार को प्रभारी बीडीओ पूनम कुजूर की अध्यक्षता में योजना बनाओ पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ. श्रीमती कुजूर ने कहा कि ग्राम सभा के माध्यम से ही योजनाओं का चयन करना है. ग्राम सभा में पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधि और महिला समूहों को […]
घाटशिला : घाटशिला के माझी परगना महाल भवन में सोमवार को प्रभारी बीडीओ पूनम कुजूर की अध्यक्षता में योजना बनाओ पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ. श्रीमती कुजूर ने कहा कि ग्राम सभा के माध्यम से ही योजनाओं का चयन करना है. ग्राम सभा में पंचायत के निर्वाचित प्रतिनिधि और महिला समूहों को भाग लेना है.
पंचायत प्रतिनिधि और महिला समूह से राय लेने के बाद ही ग्राम सभा के माध्यम से पंचायत में योजनाएं ली जायेंगी. पंचायत समिति से योजना पारीत कर योजना जिला में भेजा जायेगा. जिला से स्वीकृति मिलते ही योजना का काम शुरू होगा.
लोहिया भवन में भी प्रशिक्षण
इधर, प्रखंड परिसर स्थित लोहिया भवन में योजना बनाओ पर एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन हुआ. यहां 22 पंचायतों की विभिन्न वार्डों के निर्वाचित वार्ड सदस्य उपस्थित थे. काशिदा, पावड़ा, घाटशिला, कालचिती पंचायत के वार्ड सदस्यों को 20 जनवरी को प्रशिक्षण दिया जायेगा.
क्योंकि शपथ ग्रहण तथा उप मुखिया चुनाव के कारण प्रशिक्षण में भाग नहीं ले सके. इस मौके पर बीसीओ अशोक कुमार, बीइइओ बैधनाथ प्रधान, सहायक अभियंता सुमित कुमार के अलावे महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्य और वार्ड मेंबर उपस्थित थे.