21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूसिल में ठेकाकर्मी की मौत

– जादूगोड़ा इकाई में हुआ हादसा – काम करने के दौरान हुई दुर्घटना – अस्पताल में स्थानीय लोगों ने किया हंगामा – आश्रित को मुआवजा व नौकरी देने की मांग – मांगें नहीं माने जाने पर आज सड़क जाम की चेतावनी जादूगोड़ा : यूसिल जादूगोड़ा इकाई के ठेकेदार आरआर इंटरप्राइजेज के अधीन कार्यरत ठेका मजदूर […]

– जादूगोड़ा इकाई में हुआ हादसा

– काम करने के दौरान हुई दुर्घटना

– अस्पताल में स्थानीय लोगों ने किया हंगामा

– आश्रित को मुआवजा व नौकरी देने की मांग

– मांगें नहीं माने जाने पर आज सड़क जाम की चेतावनी

जादूगोड़ा : यूसिल जादूगोड़ा इकाई के ठेकेदार आरआर इंटरप्राइजेज के अधीन कार्यरत ठेका मजदूर मंगल मांझी (28 वर्ष) की गुरुवार दिन के 12.30 बजे कार्य के दौरान हुई दुर्घटना में घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वह मील विभाग में कचड़ा डंपिंग का पाइप खोल रहा था.

इसी दौरान पाइप सहित मंगल गिर पड़ा और पाइप से दब भी गया. दुर्घटना के तुरंत बाद मंगल को जादूगोड़ा अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही लोगों का जमावड़ा यूसिल जादूगोड़ा अस्पताल में लगने लगा. यहां पहुंचे मृतक के परिजन एवं स्थानीय नेताओं ने मौके पर 10 लाख रुपये मुआवजा देने, आश्रित को यूसिल में नौकरी देने और घटना के लिए जिम्मेवार अफसर को गिरफ्तार करने की मांग की.

मौके पर यूसिल का कोई अधिकारी नहीं पहुंचा, जिसके चलते शव को पोस्टमॉर्टम के लिए नहीं ले जाया जा सका. मंगल मांझी का शव शीतगृह में रख दिया गया है. लोगों ने चेतावनी दी है कि शुक्रवार को दिन के 10 बजे तक अगर संतोषजनक समझौता नहीं हुआ, तो सड़क जाम की जायेगी.

अधिकारी पर आरोप

आरआर इंटरप्राइजेज व मृतक के साथ रहनेवाले सहकर्मियों ने आरोप लगाया है कि यूसिल जादूगोड़ा के अधिकारी सीकधर द्वारा काम के दौरान रवैया ठीक नहीं रहता है. इस दुर्घटना के लिए भी उन्हें ही जिम्मेवार ठहराया. सहकर्मियों ने कहा है कि उक्त अधिकारी का रवैया नहीं सुधरा, तो कोई भी काम नहीं करेगा.

इधर उक्त अधिकारी से संपर्क नहीं होने से उनका पक्ष नहीं लिया जा सका. घटना के बाद मौके पर कान्हू सांमत, मनोज प्रताप सिंह, बाघराय मार्डी, एचपी महतो, पिथो मांझी, सुबोध सिंह सरदार, सुखलाल हेंब्रम, हरि पात्रो, वकील हेंब्रम, रूपेन मांझी, पिसुन्दर हांसदा, प्रभात सिंह, सुशांत झा, रायसन सोरेन, सुखलाल मुमरू, लिटाराम मुमरू, अशोक दास समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें