घाटशिला : घाटशिला में गुरू गोविंद सिंह की 349 वीं जयंती शनिवार को प्रकाशोत्सव के रूप में मनायी गयी. गुरू की जयंती पर मऊभंडार प्रबंधक कमेटी के तत्वावधान में गाजे- बाजे के साथ भव्य नगर कीर्तन का आयोजन हुआ. लोग गुरू ग्रंथ साहब और पालकी साहब के जाने के लिए सड़क पर झाड़ू लगा कर और पानी का छिड़काव कर रहे थे. वहीं लोग फूलोंं की वर्षा कर रहे थे.
पंज प्यारे और निशान शाह
नगर कीर्तन में निशान शाह, छोटे- छोटे बच्चे- बच्चियां हाथों में झंडा लेकर चल रहे थे. इसके पीछे पंच निशान शाह, इसके बाद गुरू ग्रंथ साहब और पालकी साहब तथा सबसे अंतिम में स्त्री सत्संग सभा की सदस्य कीर्तन कर रही थीं.
प्रभात फेरी समेत कई कार्यक्रम आयोजित किये गये
गुरुद्वारा से 10.30 निकाली गयी. मुख्य पथ का परिभ्रमण करते हुए नगर कीर्तन गोपालपुर रेलवे क्रॉर्सिंग पहुंची. यहां से वापस गुरुद्वारा जाकर 12.30 बजे समाप्त हो गयी. गुरुद्वारा के प्रधान हरभजन सिंह ने बताया कि 12 जनवरी से 14 जनवरी तक प्रभात फेरी निकाली गयी थी. इसका समापन आज हुआ. वहीं गुरुद्वारा में अखंड पाठ का आयोजन 14 से 16 जनवरी तक हुआ. अखंड पाठ का समापन आज हुुआ.
शिरोपा देकर सम्मानित
नगर कीर्तन के बाद गुरूद्वारा में आयोजित अरदाश में बेहतर काम करने वाले सिख समुदाय के पुरुष और महिलाओं को शिरोपा देकर सम्मानित किया गया. सम्मान समारोह के बाद गुरु का लंगर आयोजित हुआ. इसमें सिख समुदाय समेत अन्य समुदाय के पुरुष और महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर भाग लिया. इस मौके पर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के चेयरमैन त्रिलोचन सिंह, महासचिव बलवीर सिंंह, मित प्रधान परमजीत सिंह, जसवीर सिंह, जितेंद्र सिंह धारीवाल, चरण सिंह, दर्शन सिंह, हर दयाल सिंह, मनोहर सिंह समेत कमेटी के सदस्य उपस्थित थे.