Advertisement
आज बाउड़ी के साथ मनेगा मकर पर्व
मुसाबनी : मुसाबनी प्रखंड में टुसू पर्व की धूम शुरू हो गयी है. बुधवार को मुसाबनी बाजार में टुसू पर्व को लेकर काफी गहमा-गहमी थी. बाजार में खरीदारी करने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी. कपड़े, जूते, गुड़, चूड़ा आदि की खरीदारी ग्रामीणों ने की. गुरुवार को बाउड़ी के साथ मकर पर्व की धूम शुरू […]
मुसाबनी : मुसाबनी प्रखंड में टुसू पर्व की धूम शुरू हो गयी है. बुधवार को मुसाबनी बाजार में टुसू पर्व को लेकर काफी गहमा-गहमी थी. बाजार में खरीदारी करने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी.
कपड़े, जूते, गुड़, चूड़ा आदि की खरीदारी ग्रामीणों ने की. गुरुवार को बाउड़ी के साथ मकर पर्व की धूम शुरू हो जायेगी. इस प्रखंड के विभिन्न गांवों में मकर संक्रांति के दिन से जगह-जगह टुसू मेला लगेगा. लोगों की भीड़ उमड़ेगी. टुसू की गीतों पर लोग नाच-गा कर खुशियां मनायेंगे. आज बाजार में दूर दराज के गांवों के ग्रामीण खरीदारी करने पहुंचे थे. कपड़े के दुकानों में काफी भीड़ देखी गयी.
टुसू पर्व के रंग में रंगने लगा गांव, बाउड़ी आज
गालूडीह : आसछे मोकोर आर दू दिन सोबुर कोर… टुसू पर्व के रंग में ग्रामीण इलाका रंगने लगा है. गुरुवार को बाउड़ी है. इसके साथ ही टुसू पर्व की धूम शुरू हो जायेगी. शुक्रवार को मकर संक्रांति का पर्व मनाया जायेगा. मकर के दिन ही 15 जनवरी को गालूडीह के दिगड़ी घाट में टुसू मेला आयोजित होगा. इसकी तैयारियां पूरी कर ली गयी है. यहां मेला कमेटी द्वारा टुसू प्रतियोगिता भी आयोजित की जायेगी. मकर के दिन ही शुक्रवार को द्वारसीनी मंदिर एवं सातगुड़म नदी तट के किनारे टुसू मेला लगेगा. सुबह में पूजा होगी. यहां भी टुसू प्रतियोगिता आयोजित होगी. मकर के दूसरे दिन शनिवार को बराज डैम में टुसू मेला लगेगा.
इसके बाद तो टुसू मेला का दौर करीब सप्ताह भर तक अलग-अलग गांवों में चलेगा. छोलागोड़ा में भी टुसू मेला आयोजन को लेकर तैयारी की जा रही है. यहां भी टुसू प्रतियोगिता आयोजित होगी. गुरुवार को बाउड़ी के दिन लोग अपने-अपने घरों में गुड़ पीठा समेत कई पकवान बनायेंगे. मकर संक्रांति के दिन नदी समेत विभिन्न जलाशयों में डूबकी लगाकर लोग पूजा करेंगे और गरीबों के बीच दान पुण्य भी करेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement