गालूडीह : लोकप्रिय सांसद शहीद सुनील महतो के शहादत स्थल घाटशिला प्रखंड के बाघुडि़या स्कूल मैदान में सोमवार को शहीद सुनील महतो की जयंती धूमधाम से मनायी गयी.
Advertisement
सुनील दा के सपनों का झारखंड नहीं बना
गालूडीह : लोकप्रिय सांसद शहीद सुनील महतो के शहादत स्थल घाटशिला प्रखंड के बाघुडि़या स्कूल मैदान में सोमवार को शहीद सुनील महतो की जयंती धूमधाम से मनायी गयी. झामुमो के जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक रामदास सोरेन के नेतृत्व में झामुमो के जिला और प्रखंड कमेटी ने बाघुड़िया शहादत स्थल पर स्थित स्मारक पर माल्यार्पण कर […]
झामुमो के जिलाध्यक्ष सह पूर्व विधायक रामदास सोरेन के नेतृत्व में झामुमो के जिला और प्रखंड कमेटी ने बाघुड़िया शहादत स्थल पर स्थित स्मारक पर माल्यार्पण कर नमन किया. इस मैदान में स्थित सुनील दा की आदमकद मूर्ति पर भी माल्यार्पण किया गया. झामुमो नेताओं ने दो मिनट का मौन धारण कर सुनील दा को श्रद्धांजलि दी और जय झारखंड, सुनील दा अमर रहे के नारे लगाये. इस मौके पर स्कूली बच्चों और ग्रामीणों के बीच खिचड़ी का वितरण भी किया गया.
मौके पर रामदास सोरेन ने कहा कि सुनील दा के सपनों का झारखंड नहीं बना. झारखंड बनने के बाद सत्ता झारखंड विरोधी हाथों में चला गया. उन्होंने कहा कि सुनील दा कभी भुलाये नहीं जा सकते. उनके बताये मार्ग पर झामुमो चल रहा है. झामुमो पूर्ण रूप से सत्ता में आया, तो सबसे पहले बाघुड़िया को आदर्श ग्राम का दर्जा देगा.
मौके पर झामुमो के जिला सचिव लालटू महतो, प्रमोद लाल, सागेन पूर्ति, प्रीतम हेंब्रम, फतेह चंद्र टुडू, जगदीश भकत, भूतनाथ हांसदा, रतन महतो, निर्मल चक्रवर्ती, सुभाष सिंह, बबलू हुसैन, शेख बकरूद्दीन, नील कमल, अंजली मार्डी, मुकेश मंडल, अवनी महतो, मजहर हुसैन, कपिल महतो, हांसा दास, सुनाराम सोरेन, रामचंद्र, कांद्रा, सोमाय बेसरा, ठाकरा, राघव टुडू, गोलाई टुडू, प्रेम चंद्र सोरेन समेत अनेक ग्रामीण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement