सरायकेला : सरायकेला-खरसावां जिला परिषद पद पर शकुंतला महाली लगातार दूसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित हुई हैं, जबकि उपाध्यक्ष पद पर कुकडु के जिप सदस्य अशोक साव उर्फ मांझी साव निर्वाचित हुए हैं. अध्यक्ष पद पर शकुंतला महाली अपने प्रतद्वंद्वी प्रत्याशी चामी मूर्मु को आठ वोट से हरा कर दूसरी बार अध्यक्ष बनने में कामयाब रही.
वहीं उपाध्यक्ष पद पर अशोक साव ने अपने प्रतिद्वंद्वी ओमप्रकाश लायक को चार वोट से पराजित किया. गुरुवार को जिला समाहरणालय के सभागार कक्ष में उपायुक्त चंद्रशेखर, पंचायती राज पदाधिकारी पवन कुमार मंडल व पर्यवेक्षक दिलीप कुमार झा की उपस्थिति में जिला परिषद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद पर चुनाव संपन्न हुआ. चुनाव के पूर्व सभी जिला परिषद सदस्यों को पद की शपथ दिलायी गयी. इसके पश्चात चुनाव कराया गया.