17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2782 परीक्षार्थी देंगे नवोदय की परीक्षा

सरायकेला : नौ जनवरी को आयोजित होने वाले नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में जिले के 2782 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक सह प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेश चन्द्र घोष ने बुधवार को सभी केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक कर तैयारी रिपोर्ट हासिल की. बैठक में डीइइओ […]

सरायकेला : नौ जनवरी को आयोजित होने वाले नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा में जिले के 2782 परीक्षार्थी शामिल होंगे. परीक्षा को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने को लेकर जिला शिक्षा अधीक्षक सह प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी सुरेश चन्द्र घोष ने बुधवार को सभी केंद्राधीक्षकों के साथ बैठक कर तैयारी रिपोर्ट हासिल की. बैठक में डीइइओ ने परीक्षा के सफल संचालन को लेकर सभी केंद्राधीक्षकों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये.

श्री घोष ने बताया कि परीक्षा में सरायकेला के 457 परीक्षार्थी एनआर प्लस टू उच्च विद्यालय सरायकेला में, खरसावां के 262 परीक्षार्थी केवीपीडीएस बालिका उवि व बालक उवि में, गम्हरिया के 351 परीक्षार्थी काशी साहू महाविद्यालय में, राजनगर व कुचाई के 624 परीक्षार्थी सरस्वती शिशु मंदिर सरायकेला में, नीमडीह के 273 परीक्षार्थी उवि चैनपुर में तथा चांडिल व ईचागढ़ के 815 परीक्षार्थी एसएस प्लस टू उवि चांडिल में परीक्षा देंगे.
इस बैठक में सरायकेला के बीइइओ अरुण कुमार झा, काशी साहू महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ संतोष कुमार शर्मा, केवीपीडीएस की प्राचार्या नियती षाड़गी समेत सभी परीक्षा केंद्रों के केंद्राधीक्षक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें