मुसाबनी : मेढ़िया के एक युवक ने घर से थोड़ी दूर में एक करंज के पेड़ में रस्सी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने वाला युवक श्रीनिवास मिश्रा पुरूलिया जिला के बराबाजार थाना का निवासी था.वह अपने ससुराल मेढ़िया में कुछ दिनों से रह रहा था. थाना प्रभारी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला भेज दिया.
जानकारी के अनुसार वह मंगलवार रात से शौच जाने की बात कह कर अपने ससुराल से निकला था. रात में घर वापस नहीं लौटने पर उसकी पत्नी, ससुर एवं परिजन खोजबीन में जुटे थे. घटना स्थल पर मृतक की हवाई चप्पल तथा टार्च पड़ा था. पुलिस मामले की जांच कर रही है. मृतक के परिजन शाम में मुसाबनी पहुंचे और पुलिस को आवेदन देकर हत्या की आशंका व्यक्त करते हुए मामले की जांच की मांग की.