9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक सप्ताह में पूर्ण हों आवास

बीडीओ पहुंचे घाटशिला के बाघुड़िया पंचायत, कहा घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की बाघुड़िया पंचायत का गुरुवार को बीडीओ संदीप अनुराग टोपनो ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने सबरों के लिए बनाये जा रहे बिरसा आवास, स्कूली बच्चों को मिलने वाले मिड डे मील, नर्सरी स्कूल सह आंगनबाड़ी केंद्र में कुपोषित बच्चों की […]

बीडीओ पहुंचे घाटशिला के बाघुड़िया पंचायत, कहा

घाटशिला : घाटशिला प्रखंड की बाघुड़िया पंचायत का गुरुवार को बीडीओ संदीप अनुराग टोपनो ने औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान बीडीओ ने सबरों के लिए बनाये जा रहे बिरसा आवास, स्कूली बच्चों को मिलने वाले मिड डे मील, नर्सरी स्कूल सह आंगनबाड़ी केंद्र में कुपोषित बच्चों की जानकारी प्राप्त की.

बीडीओ बाघुड़िया के नरसिंहपुर, गुड़ाझोर भी गये. बीडीओ के साथ पंचायत की मुखिया कारमी सोरेन, कार्यपालक अभियंता सुमित कुमार और बीपीएमयू देवब्रत सिन्हा थे. पंचायत में सबरों के लिए वर्ष 2012-13 और 2013-14 में 17 बिरसा आवास बनाने की स्वीकृति मिली थी, लेकिन 17 में से अभी तक नौ बिरसा आवास ही पूर्ण हैं.

बाकी के आठ बिरसा आवास अपूर्ण हैं. बीडीओ ने वार्ड मेंबर से कड़ाई से पेश आते हुए कहा कि एक सप्ताह के अंदर अपूर्ण बिरसा आवासों को पूर्ण कराया जाये. वार्ड मेंबर ने बीडीओ से कहा कि धन कटनी के कारण मजदूर नहीं मिल रहे हैं. बीडीओ ने कहा कि ईंट और सीमेंट के काम में धान कटनी से कोई लेना देना नहीं है.

अधूरे बिरसा आवासों को एक सप्ताह के अंदर पूर्ण कराने का प्रयास किया जाये. बीडीओ बाघुड़िया उत्क्रमित उच्च विद्यालय भी गये. यहां आज 201 विद्यार्थियों में से 128 विद्यार्थी उपस्थित थे. विद्यार्थियों की संख्या में कमी देख कर बीडीओ ने नाराजगी जतायी और प्रधानाध्यापक से कहा कि वे 100 प्रतिशत बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करायें. बगालगोड़ा आंगनबाड़ी केंद्र में निरीक्षण के दौरान बीडीओ को एक कुपोषित बच्च दिखायी पड़ा. उसका वजन 0.5 सेंटीमीटर था.

उसे जल्द कुपोषण उपचार केंद्र में भरती कराने का आदेश दिया. उन्होंने पंचायत में कार्यकारिणी की बैठक में भाग लिया और आदेश दिया कि पंचायत स्तरीय समन्वय समिति बना कर विकास योजनाओं पर ध्यान दिया जाये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें