Advertisement
महिला के पति, ससुर व सास गिरफ्तार, जेल
बहरागोड़ा : बड़शोल थाना क्षेत्र केसांडरा पंचायत के बेनाशोली गांव निवासी आशीष मंडल की पत्नी मंगला मंडल (27) की 13 दिसंबर की शाम संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. मृतका के गले पर नाखुन के खरोचने के निशान हैं. पुलिस रात को बेनाशोली गांव गयी और मामले की जांच की. पुलिस ने शव को कब्जे […]
बहरागोड़ा : बड़शोल थाना क्षेत्र केसांडरा पंचायत के बेनाशोली गांव निवासी आशीष मंडल की पत्नी मंगला मंडल (27) की 13 दिसंबर की शाम संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी. मृतका के गले पर नाखुन के खरोचने के निशान हैं. पुलिस रात को बेनाशोली गांव गयी और मामले की जांच की. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टर्माटम के लिए घाटशिला भेज दिया है.
आदित्यपुर निवासी मृतका के भाई मनोज मंडल ने सोमवार की सुबह थाना में पति आशीष मंडल, ससुर उद्धव मंडल, सास छवि मंडल और ननद मिटी मंडल के खिलाफ दहेज के लिए प्रताडि़त कर गला दबा कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए लिखित शिकायत दर्ज करायी है. पुलिस ने महिला के पति, ससुर और सास को गिरफ्तार कर लिया है. खबर लिखे जाने तक महिला की ननद मिटी मंडल फरार है. पुलिस ने चारों के खिलाफ कांड संख्या 95/15, भादवि की धारा धारा 498 (ए), 304 (बी), 34 के तहत मामला दर्ज किया है. एक साल पूर्व उसकी बहन की शादी हुई आशीष मंडल से हुई थी. मेरे बहन को दहेज के लिए प्रताडि़त किया जाता था. इसी कारण गला दबा कर उसकी हत्या की गयी. मृतका के भाई ने बताया कि उसकी बहन की हत्या कर उसके पति द्वारा शाम को उसके मरने की खबर दी गयी. आचानक मंगला बेहोश हो गयी. उसे बहरागोड़ा अस्पताल लाया गया है. सूचना पाकर महिला के परिजन बेनाशोली गांव पहुंचे तब मृतका का शव चारपाई पर था. थाना प्रभारी करम पाल भगत ने बताया कि मामला संदिग्ध है. तीन को गिरफ्तार किया है. पोस्टर्माटम के बाद मामले का खुलासा होगा.
मैंने हत्या नहीं की : पति
इस संबंध में महिला के पति आशीष मंडल ने बताया कि मैनें अपनी पत्नी की हत्या नहीं की है. मुझ पर लगाये गये आरोप गलत हैं. उसने बताया कि 13 दिसंबर की शाम नये राशन कार्ड फॉर्म को लेकर उसके और मंगला के बीच बकझक हुई थी. बाद में जब घर आया तो देखा कि मंगला फंदा के सहारे लटकी हुई है.
साप्ताहिक हाट गया था : ससुर
महिला के ससुर उद्धव मंडल ने कहा कि मैं सप्ताहिक हाट में मुर्गा लाने गया था. इस बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. उसकी पत्नी छवि मंडल ओडि़शा शादी घर में गयी थी. वह बीते रविवार की शाम घर आयी है. उसने बताया कि उसकी बेटी मिटी मंडल की शादी आदित्यपुर में हुई है. वह दो-तीन दिन पूर्व अपने माइके आयी हुई थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement