14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहीं मिल रहा गैस सिलिंडर

एजेंसी संचालक की मनमानी, फूटा लोगों का गुस्सा गालूडीह : गालूडीह के रसोई गैस उपभोक्ता को गैस सिलेंडर नहीं मिल रहा है. रसोई गैस की किल्लत से लोग परेशान हैं. इस क्षेत्र के करीब 600 उपभोक्ता हैं. शुक्रवार को सिलिंडर लेने के लिए 200 से ज्यादा लोग रात से ही लाइन में लगे थे, पर […]

एजेंसी संचालक की मनमानी, फूटा लोगों का गुस्सा

गालूडीह : गालूडीह के रसोई गैस उपभोक्ता को गैस सिलेंडर नहीं मिल रहा है. रसोई गैस की किल्लत से लोग परेशान हैं. इस क्षेत्र के करीब 600 उपभोक्ता हैं. शुक्रवार को सिलिंडर लेने के लिए 200 से ज्यादा लोग रात से ही लाइन में लगे थे, पर महज 70 गैस सिलेंडर बांटे गये.

शनिवार को दोबारा सिलेंडर बांटने की बात कही गयी थी. शनिवार सुबह छह बजे से गैस उपभोक्ता आंचलिक मैदान में लाइन में खड़े हो गये थे. शाम तीन बजे तक यहां डीलर गैस सिलेंडर बांटने नहीं पहुंचा, जिससे उपभोक्ताओं ने हंगामा किया.

गालूडीह क्षेत्र में धालभूमगढ़ गैस एजेंसी सिलिंडर देती है. इसके संचालक हांसदा हैं. मामले में उनसे पूछने पर उन्होंने कहा कि गैस सिलेंडर से भरा ट्रक जमशेदपुर से आ रहा है, परंतु जाम में फंस जाने के कारण देर हो रही है. वाहन आते ही गालूडीह के उपभोक्ताओं के बीच सिलिंडर का वितरण किया जायेगा. इधर उपभोक्ताओं का कहना है कि दीपावली के समय से ही यह स्थिति बनी हुई है. बुकिंग के महीने भर बाद भी सिलिंडर नहीं मिल रहा है.

मामला देखेंगे

धालभूम गैस एजेंसी को हर दिन 300 सिलिंडर भेजे जा रहे हैं. गैस एजेंसी में बैकलॉग की बड़ी समस्या नहीं होनी चाहिए. वहां के लोगों को यदि किसी प्रकार की दिक्कत आ रही है, तो वे इसे देखेंगे.

आलोक शर्मा, फील्ड अफसर

पिछले साल भी यही हुआ था

पिछले वर्ष भी धालभूम गैस एजेंसी में गैस आपूर्ति की कृत्रिम किल्लत हो गयी थी. इसके बाद वहां के एसडीओ के निर्र्देश पर जमशेदपुर से चार ट्रक सिलिंडरों की आपूर्ति स्थानीय एजेंसी से करायी गयी थी, तब जाकर इसका समाधान हो पाया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें