गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की जोड़सा पंचायत स्थित बागालगोड़ा गांव के धोडांगा सबर टोला में निवास करने वाले 12 सबर परिवार की स्थिति बद से बदतर है. यहां के 12 सबर परिवारों में से छह का इंदिरा आवास नहीं है. कई आवास टूट चुके हैं. नतीजतन अधिकांश सबर परिवार झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं.
कई जगह ताल पत्तों की झोपड़ियां बनायी गयी है. जहां इस ठंड में सबर परिवार ठिठुर कर रात गुजार रहे हैं. इस सबर बस्ती में पोचा सबर, खोड़ा सबर, मकर सबर, बास्ता सबर आदि परिवार रहते हैं.
इनमें से अधिकांश का इंदिरा आवास नहीं है. सबरों ने बताया कि पुराने लोगों में 12 सबर परिवार था, इनमें कई मारे गये हैं. उनके बच्चों की शादी हुई. परिवार बढ़ा है, परंतु इंदिरा आवास नहीं बने हैं. जो काफी पहले इंदिरा आवास बने थे. वह भी जजर्र होकर टूट गये हैं.