Advertisement
उलीडीह पुलिस से 10.49 लाख गबन की शिकायत
बहरागोड़ा : आइसीआइसीआइ शाखा मानगो के शाखा प्रबंधक और दो कर्मचारियों की मिलीभगत से बड़शोल थाना क्षेत्र के धुलियापाड़ा गांव निवासी सुजीत कुमार बिशाल से 10 लाख 49 हजार 834 रुपये 86 पैसे गबन करने के मामले में उलीडीह पुलिस से शिकायत हुई है. पुलिस मामले की जांच कर प्राथमिकी दर्ज करने में जुटी है. […]
बहरागोड़ा : आइसीआइसीआइ शाखा मानगो के शाखा प्रबंधक और दो कर्मचारियों की मिलीभगत से बड़शोल थाना क्षेत्र के धुलियापाड़ा गांव निवासी सुजीत कुमार बिशाल से 10 लाख 49 हजार 834 रुपये 86 पैसे गबन करने के मामले में उलीडीह पुलिस से शिकायत हुई है.
पुलिस मामले की जांच कर प्राथमिकी दर्ज करने में जुटी है. उलीडीह थाना प्रभारी के नाम दिये गये आवेदन में कहा गया है कि श्री बिशाल का एक पेट्रोल पंप एनएच 6 के किनारे दारीशोल में चलता है. बैंक के दो कर्मचारी पेट्रोल पंप आये और उनके अनुरोध पर आइसीआइसीआइ शाखा के नाम से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का 50 हजार रुपये का चेक जमा कर मेरे नाम से खाता खोला.
28 सितंबर 2015 को आरटीजीएस के माध्यम से उनके खाते 10 लाख रुपयों का ट्रांसफर किया. 14 सितंबर को जमा किया गया 50 हजार रुपये का चेक 29 सितंबर को जमा हुआ. मोबाइल संख्या 9939162439 पर मैसेज आया कि उनके मोबाइल नंबर को उक्त खाता के संबंध में बैंक द्वारा डी रजिस्ट्रड किया गया है. उक्त मोबाइल संख्या बैंक द्वारा 3 अक्तूबर को रजिस्ट्रड कर दिया गया. इसी बीच खाते से 10 लाख 49 हजार 834 रुपये 86 पैसे की एटीएम के माध्यम से जालसाजी कर निकासी कर ली गयी.
इसकी जानकारी मोबाइल से आइसीआइसीआइ शाखा प्रबंधक से ली, तो जानकारी मिली कि खाता खोलते समय एटीएम कार्ड बैंक द्वारा उन्हें दिया गया था. एटीएम ओडि़शा के बालेश्वर के एक व्यक्ति के नाम से दर्ज है. कार्ड खाता खोलते समय बदल दिया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement