मुसाबनी. सुरदा फोर शॉफ्ट में स्कीप से मजदूरों को खदान में जाने और लाने की स्वीकृति डीजीएमएस ने दे दी है. बुधवार दोपहर की पाली में खदान के सहायक प्रबंधन दिनेश कुमार त्रिपाठी, एचआर सह कोर कमेटी के अध्यक्ष सोमाय टुडू ने नारियल फोड़ कर स्कीप से मैन वाइडिंग शुरू किया.
स्कीप दुर्घटना की जांच के बाद मरम्मत की गयी. इसके बाद आज से वाइडिंग शुरू किया गया. मैन वाइंडिंग सेवा एक माह से बंद था. मजदूर सीढ़ी से खदान के अंदर काम पर जाते और आते थे. कंपनी के एचआर सोमाय टुडू ने कहा कि स्कीप की मरम्मत के बाद जांच कर स्कीप से मैन वाइडिंग चालू करने का निर्देश डीडीएमएस ने दिया. इससे मजदूरों को राहत मिली है. सुरदा फोर शॉफ्ट . कर्मी काम पर नहीं गये