Advertisement
एआइडीएसओ ने किया सड़क जाम
घाटशिला : घाटशिला कॉलेज में विभिन्न विषयों में पीजी की पढ़ाई बंद होने से छात्र दूसरे दिन भी आंदोलित रहे. पीजी की पढ़ाई शुरू कराने की मांग की पर बुधवार को एआइडीएसओ ने विद्यार्थियों के साथ कॉलेज रोड को आधा घंटा के लिए जाम किया व एक अक्तूबर को छात्र-छात्राओं से कोल्हान विश्वविद्यालय जाकर कुलपति […]
घाटशिला : घाटशिला कॉलेज में विभिन्न विषयों में पीजी की पढ़ाई बंद होने से छात्र दूसरे दिन भी आंदोलित रहे. पीजी की पढ़ाई शुरू कराने की मांग की पर बुधवार को एआइडीएसओ ने विद्यार्थियों के साथ कॉलेज रोड को आधा घंटा के लिए जाम किया व एक अक्तूबर को छात्र-छात्राओं से कोल्हान विश्वविद्यालय जाकर कुलपति से बात की रणनीति बनायी.
वीसी के खिलाफ नारेबाजी की.
एआइडीएसओ ने घाटशिला कॉलेज में पीजी की पढ़ाई शुरू कराओ, कॉलेज में पीजी की पढ़ाई क्यों बंद करायी, का जवाब दो समेत अन्य नारे लगाये. सड़क जाम किये छात्र-छात्राएं अपने हाथों में नारे लिखी तख्यितां लिए हुए थे.
ढ़ाई बजे से तीन बजे तक सड़क जाम रहा. इस दौरान वाहनों का आवागन ठप हो गया. कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष दशमत किस्कू, रमेश बंशीयार, डोमन महतो, वंदना मुर्मू, सरस्वती मार्डी, रोहित कुमार, अनुराधा दास, मुनमुन टुडू, सरस्वती कुमारी, मौमिता दत्ता, मालोविका मंडल, गौरी मनी पुश, पूर्णिमा टुडू, अनीता महतो, ममता राज, मनीषा कुमार, शीला बास्के, अनिता बेसरा, दुलगू मार्डी, मालो टुडू, पूर्णिमा महतो, ज्योत्सना माहली, मंजू माहली, बीनू पातर, आशा रानी पाल और कन्हाई बारीक नारा लगा रहे थे.
वीसी से मिलेंगे : दशमत किस्कू
कॉलेज छात्र संघ के अध्यक्ष दशमत किस्कू ने कहा कि पीजी की पढ़ाई के मसले पर एक प्रतिनिधि मंडल एक अक्तूबर को विश्वविद्यालय जाकर कुलपति डॉ आरपीपी सिंह से मिलेगा और उन्हें सभी तरह की जानकारियां देगा, ताकि इस कॉलेज में सभी विषयों में पीजी की पढ़ाई दोबारा शुरू करायी जा सके.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement