9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्राओं ने प्राचार्य को घेरा

घाटशिला : कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा पीजी में नामांकन के लिए काउंसलिंग कराने के बाद बुधवार को नामांकन की अंतिम तिथि थी. संताली विषय में लगभग 30 छात्राएं नामांकन कराने आयी थीं, मगर छात्राओं का नामांकन नहीं हुआ. प्राचार्य डॉ विनोद कुमार ने छात्राओं से कहा कि कॉलेज में पीजी की पढ़ाई बंद होने से छात्र […]

घाटशिला : कोल्हान विश्वविद्यालय द्वारा पीजी में नामांकन के लिए काउंसलिंग कराने के बाद बुधवार को नामांकन की अंतिम तिथि थी. संताली विषय में लगभग 30 छात्राएं नामांकन कराने आयी थीं, मगर छात्राओं का नामांकन नहीं हुआ. प्राचार्य डॉ विनोद कुमार ने छात्राओं से कहा कि कॉलेज में पीजी की पढ़ाई बंद होने से छात्र आंदोलित हैं.
कॉलेज में परीक्षा को छोड़ कर सभी कार्य ठप हैं, इसलिए अभी उनका नामांकन नहीं हो पायेगा. सुंदरी हेंब्रम, कपरा सोरेन, चंपा मार्डी, धनी सोरेन, पंता हांसदा, बाल्ही हांसदा, फुलमनी टुडू, पानमनी हांसदा, अलादी हेंब्रम, जोबा सोरेन, मालती सोरेन, मालती मुर्मू, बबीता मुर्मू, दानगी हांसदा, सुराई सोरेन, बाबूलाल हांसदा, सुनील मुर्मू, फागू नाथ हांसदा, रायसन मार्डी, सोनामनी हेंब्रम, बाल्ही और सुनील मुर्मू नामांकन कराने आये थे, मगर उनका नामांकन नहीं हुआ.
सुष्मिता पहुंची कॉलेज. पीजी में काउंसलिंग होने के बाद कुमारी सुष्मिता मुर्मू, आवेदन संख्या 1006014 लेकर घाटशिला कॉलेज पहुंची और प्राचार्य से नामांकन लेने को कहा. प्राचार्य ने छात्रा से कहा कि उनका नामांकन कोल्हान विश्वविद्यालय चाईबासा में होगा. छात्रा ने कहा कि इस कॉलेज में संताली की पढ़ाई होती है. वह इसी कॉलेज से पीजी करना चाहती है. प्राचार्य ने कहा कि इस मसले पर वह वीसी से बात करे.
नामांकन की तिथि पांच तक बढ़ी: वीसी. कोल्हान विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ आरपीपी सिंह ने दूरभाष पर बताया कि पांच अक्तूबर तक पीजी में नामांकन की तिथि बढ़ायी गयी है. उन्होंने कहा कि दो अक्तूबर को कॉलेज में छुट्टी है, इसलिए पांच अक्तूबर तक पीजी में नामांकन होगा.
बुधवार की शाम तक पीजी में नामांकन के लिए दूसरी सूची जारी होगी. जिन विद्यार्थियों ने अभी तक पीजी में नामांकन नहीं लिया है, वे नामांकन करा सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें