21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चाकुलिया में मिला सिलिंडर बम

चाकुलिया. श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र में पिताजुड़ी से गुड़ाबांदा सड़क पर पुलिस पर हमले की नक्सलियों की बड़ी योजना को पुलिस ने नाकाम कर दी. हाइस्कूल और मध्य विद्यालय के बीच मोड़ पर नक्सलियों द्वारा सड़क पर लगाये गये 15 (पांच किलो के सिलिंडर में 10 किलो विस्फोटक) किलो के सिलिंडर बम मिले है़ं रांची से […]

चाकुलिया. श्यामसुंदरपुर थाना क्षेत्र में पिताजुड़ी से गुड़ाबांदा सड़क पर पुलिस पर हमले की नक्सलियों की बड़ी योजना को पुलिस ने नाकाम कर दी. हाइस्कूल और मध्य विद्यालय के बीच मोड़ पर नक्सलियों द्वारा सड़क पर लगाये गये 15 (पांच किलो के सिलिंडर में 10 किलो विस्फोटक) किलो के सिलिंडर बम मिले है़ं
रांची से आया बम निरोधक दस्ता ने इसे सड़क पर ही विस्फोट करवा दिया. पुलिस ने 10 अगस्त को इस जगह पर तार को खोजा था और बम लगे होने की आशंका जतायी थी. घाटशिला अनुमंडल क्षेत्र में यह पहला मौका है, जब नक्सलियों ने सिलिंडर बम का प्रयोग करने की योजना बनायी. यह सिलिंडर बम काफी शक्तिशाली माना जा रहा है.
खेत में हल जोतने से टूट गया तार : नक्सलियों ने पूर्व में सड़क पर प्लांट किये गये सिलिंडर बम से किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए करीब 50 मीटर दूर जंगल-झाड़ियों तक तार लगा रखा था. किसानों ने खेत में हल चलाया, तो तार कई जगहों पर कट गया. 10 अगस्त की सुबह तार पर नजर पड़ी और सड़क पर बम होने का संदेह हुआ. थाना प्रभारी मुकेश कुमार चौधरी दल-बल के साथ पहुंचे और तार को बरामद किया. पुलिस ने सुरक्षा के मद्देनजर इस सड़क पर आवागमन को रोक दिया. बम निरोधक दस्ता नहीं आने के कारण बम को निकाला नहीं जा सका.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें