10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लेखपाल संजय को हिरासत में लिया

गालूडीह : कस्तूरबा विद्यालय में ‘ए’ ग्रेड फिल्म दिखाने के मामले में पुलिस ने शुरू की जांच गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के गालूडीह स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में ‘ए’ ग्रेड फिल्म दिखाये जाने का मामला गरमा गया है. शुक्रवार को पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और स्कूल के लेखा पाल संजय साव को […]

गालूडीह : कस्तूरबा विद्यालय में ‘ए’ ग्रेड फिल्म दिखाने के मामले में पुलिस ने शुरू की जांच
गालूडीह : घाटशिला प्रखंड के गालूडीह स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में ‘ए’ ग्रेड फिल्म दिखाये जाने का मामला गरमा गया है. शुक्रवार को पुलिस ने कार्रवाई शुरू की और स्कूल के लेखा पाल संजय साव को हिरासत में लेकर थाना ले गयी.
इसके बाद स्कूल की अनेक छात्राएं लेखापाल के समर्थन में थाना पहुंची और थाना के आगे जमीन पर बैठ गयी. छात्राओं के पीछे-पीछे दो रसोइयां और हॉस्टल प्रभारी भी थाना पहुंची. करीब एक घंटे तक छात्राएं थाना में बैठी रही. फिर पुलिस ने लेखा पाल को छोड़ दिया. तब छात्राएं थाना से स्कूल पहुंची. सूचना पाकर बीइइओ वैद्यनाथ प्रधान और बीआरपी-सीआरपी भी पहुंचे. सभी ने छात्राओं को समझाया और वार्डेन से तलब किया कि किसके कहने छात्राएं थाना गयी.
छात्राओं के थाना पहुंचने पर उठा सुरक्षा पर सवाल. स्कूल में 298 छात्राएं हैं. इनमें से करीब डेढ़ सौ छात्राएं (कक्षा आठ से 12 वीं तक) छात्राएं थाना पहुंची थी. छात्राएं स्कूल कैंपस से थाना कैसे पहुंची. इससे सुरक्षा पर सवाल खड़ा हो गया. बीइइओ ने वार्डेन रजली टुटू से पूछा क्या गेट बंद नहीं था. उन्होंने जवाब दिया एसेंबली चल रही थी. इसी दौरान छात्राएं थाना चली गयी.
कुछ को रोका गया. शेष चली गयी. हॉस्टल प्रभारी शांति बारी, दो रसोईयां सरस्वती मानकी और शुरू मार्डी एवं गार्ड कमल महतो को मैंने थाना भेजा. बीइइओ ने कहा कि छात्राओं का स्कूल से जाना सुरक्षा पर सवाल खड़ा करता है. किसी ने छात्राओं को उकसा कर थाना भेजा है. बीइइओ ने कहा कि खबर है एक शिक्षक ने ऐसा किया है. जांच होगी.
बीइइओ ने धरने पर बैठी छात्राओं को समझाया
थाना से लौटने के बाद सभी छात्राओं को लाइन से खड़ा कर बीइइओ वैद्यनाथ प्रधान ने समझाया. बीइइओ ने पूछा आप थाना क्यों गयी. किसने कहा था जाने के लिए. तब छात्राओं ने कहा कि संजय सर को पुलिस ले गयी थी. एसेंबली के दौरान इसकी सूचना हमें मिली तो थाना गयी.
पुलिस ने लेखा पाल को दोपहर 11 बजे से स्कूल से हिरासत में पूछताछ के लिया था. बीइइओ ने कहा कि मामले में पूछताछ चल रही है. पुलिस अपना काम कर रही है. आप अपना काम करें.बहकावे में ना आयें.
गालूडीह : कस्तूरबा स्कूल में ‘ए’ ग्रेड फिल्म दिखाने के मामले की शुक्रवार को जांच करने पहुंचे बीइइओ बैद्यनाथ प्रधान ने कहा कि स्कूल में अनुशासन खत्म हो चुका है. शिक्षिकाएं गुटों में बंट गयी हैं. छात्राओं को गुटों में बांट दिया गया.
शुक्रवार को लेखा पाल संजय साव को छुड़ाने के लिए छात्राओं का थाना पहुंचना गंभीर बात है. छात्राओं का इस तरह स्कूल से जाना कई सवाल खड़े कर रहे हैं. स्कूल आते ही बीइइओ ने हॉस्टल के मुख्य गेट में ताला लगवाया. उन्होंने आस पास के मध्य विद्यालयों में पदस्थापित चार शिक्षिकाओं की कस्तूरबा में प्रतिनियुक्ति कर दिया. बीइइओ ने कहा कि कस्तूरबा में पांच स्थायी शिक्षिकाएं हैं. एक हॉस्टल प्रभारी और एक लेखा पाल. सभी हटेंगे.
इसकी रिपोर्ट जिला को भेज चुके हैं. काम चलाने के लिए अस्थायी रूप से आज से चार सरकारी शिक्षिकाएं स्कूल में रहेंगी. ताकि माहौल ना बिगड़े. सुरक्षा व्यवस्था बना रही. बीइइओ ने कहा कि कस्तूरबा की पांच शिक्षिकाओं में दो लंबी छुट्टी पर है. दो 23 जुलाई से अवकाश पर हैं. सिर्फ वार्डेन है. ऐसे में स्कूल नहीं चलेगा.
खबर मिली रास्ते से लौट कर आये
बीइइओ वैद्यनाथ प्रधान काम निपटा कर जमशेदपुर लौट रहे थे. खबर मिली तो रास्ते से लौट कर कस्तूरबा स्कूल पहुंचे. उनके साथ मुख्य रूप से बीपीओ गौतम राणा, बीआरपी संजीत दत्ता, चित्तरंजन महतो, सीआरपी साजिद अहमद आदि भी थे.
गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की गालूडीह स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पार्ट टाइम सात शिक्षिकाओं और शिक्षक के भरोसे हैं. उक्त शिक्षकों को प्रति दिन 250 रुपये पारिश्रमिक मिलता है.
नियमों के तहत प्रति क्लॉस 125 रुपये देना है. एक पार्ट टाइम शिक्षक से प्रति दिन तीन से चार क्लास ही लेना है. परंतु यहां पदस्थापित पार्ट टाइम शिक्षकों को प्रति दिन के हिसाब से मानदेय मिलता है. वह भी प्रति माह नहीं. कई माह का एक साथ मानदेय मिलता है.
यहां पार्ट टाइम शिक्षक के रूप में संजय सिंह (राजनीतिक विज्ञान), गोपाल प्रधान (संस्कृत-हिंदी), झानो हांसदा (गणित), लक्ष्मी पाल (अंग्रेजी), बाहा माहली (राजनीतिक विज्ञान और अर्थशास्त्र), सुशीला हांसदा (संथाली) और मनिता किस्कू (कंप्यूटर) की शिक्षिका हैं.
इस स्कूल में स्थायी शिक्षिका के रूप में वार्डेन रजली टुडू, रेखा दास, मिनती टुडू, लिपिका साव, सुकांत कुंडू हैं. इनमें रेखा दास मातृत्व अवकाश में हैं. मिनती टुडू चिकित्सा अवकाश में. शनिवार को लिपिका साव और सुकांत कुंडू भी अवकाश पर थी. सिर्फ एक शिक्षिका वार्डेन रजली टुडू स्कूल में थी.
नन टिचिंग स्टॉफ के रूप में हॉस्टल प्रभारी शांति बारी, दो रसोईया, एक गार्ड और लेखा पाल संजय साव स्कूल में हैं. शिक्षकों की कमी का दंश कस्तूरबा की छात्राएं कई वषों से ङोल रही हैं.परंतु इस पर कभी कोई ध्यान नहीं देता.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें