Advertisement
सात दिनों में दोषियों पर कार्रवाई हो : जांच टीम
गालूडीह : कस्तूरबा स्कूल में एडल्ट फिल्म दिखाने के मामले की जांच करने पहुंचे पंचायत प्रतिनिधियों ने कस्तूरबा की जिला प्रभारी बिंदू झा से दूरभाष पर कहा कि सात दिनों में शिक्षा विभाग दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें अन्यथा आंदोलन होगा. 300 गरीब बच्चियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जायेगी. […]
गालूडीह : कस्तूरबा स्कूल में एडल्ट फिल्म दिखाने के मामले की जांच करने पहुंचे पंचायत प्रतिनिधियों ने कस्तूरबा की जिला प्रभारी बिंदू झा से दूरभाष पर कहा कि सात दिनों में शिक्षा विभाग दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करें अन्यथा आंदोलन होगा. 300 गरीब बच्चियों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने की इजाजत नहीं दी जायेगी.
जिप सदस्य राजू कर्मकार, प्रमुख श्रृति देवगम, मुखिया वकील हेंब्रम और बांसती प्रसाद सिंह ने कहा कि मामला उजागर हुए दो-तीन हो गये. परंतु शिक्षा विभाग सोया है. स्कूल से सीडी जब्त हो गयी. छात्राओं ने एक पहेली लीला नामक फिल्म दिखाये जाने की बात भी स्वीकार की. फिर दोषियों पर अब तक विभागीय कार्रवाई क्यों नहीं हुई. स्कूल में सीडी कैसे पहुंची. इस बात को कोई स्वीकार नहीं कर रहा है.
रोकड़पाल को निलंबित किया जाये
टीम ने कहा कि इस स्कूल को गुटबाजी कर बरबाद किया जा रहा है. शिक्षिकाएं गुट में बंट गयी हैं. अब छात्राओं को गुट में बांट कर उनका भविष्य बरबाद किया जा रहा है. सीडी स्कूल से जब्त हुई. स्कूल में सीडी कौन लाया. रोकड़पाल संजय साव ने मुकरते हुए कहा कि मैंने सीडी नहीं लाया.
पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि बाजार से सभी सामान आप लाते है तो फिर सीडी क्या उड़ कर स्कूल पहुंची. कस्तूरबा के जिला प्रभारी बिंदू झा से कहा कि जांच होने तक तत्काल रोकड़पाल संजय साव को निलंबित करें. बिंदू झा ने भरोसा दिया कि दो दिनों के अंदर विभागीय कार्रवाई होगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement