Advertisement
इंदिरा आवास अधूरे, झोपड़ी में रहते सबर
गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की बाघुड़िया पंचायत के क ेशरपुर सबर बस्ती में कई बिरसा आवास वषों से अधूरे हैं. नतीजतन कई सबर परिवार झोपड़ी में रहने को विवश हैं. झोपड़ी में प्लास्टिक टांग कर चरण सबर अपने परिवार और बच्चों के साथ रहता है. चरण सबर ने बताया कि बिरसा आवास अधूरे हैं. जो […]
गालूडीह : घाटशिला प्रखंड की बाघुड़िया पंचायत के क ेशरपुर सबर बस्ती में कई बिरसा आवास वषों से अधूरे हैं. नतीजतन कई सबर परिवार झोपड़ी में रहने को विवश हैं. झोपड़ी में प्लास्टिक टांग कर चरण सबर अपने परिवार और बच्चों के साथ रहता है. चरण सबर ने बताया कि बिरसा आवास अधूरे हैं.
जो पैसे मिले थे उससे लिंटर तक काम किया. अलबेस्टर खरीद कर रखा है. पैसे नहीं मिलने से छावनी नहीं दे पा रहे हैं. चरण सबर अपनी पत्नी सुकुल सबर, बेटा बुद्धेश्वर सबर, बेटी सोमवारी सबर झोपड़ी में किसी तरह रहता है. बस्ती में अन्य कई सबरों के बिरसा आवास नहीं बने है.
सभी झोपड़ी बनाकर दिन गुजार रहे हैं. सबरों ने बताया कि कई लोग वषों पुराने जजर्र आवासों में रह रहे हैं. बरसात में उक्त आवास के ध्वस्त होने का खतरा है. इससे कभी बड़ा हादसा हो सकता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement