Advertisement
पहाड़ पर उमड़ा आस्था का सैलाब
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की माटियाबांधी पंचायत के गंगा और घाघरा गांव के बीच स्थित गोटाशिला पहाड़ पूजा मंगलवार को धूमधाम से की गयी. 40 मौजा के ग्रामीणों ने पूजा की. हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी. पुजारी सुदेव घोषाल ने मंत्रोच्चरण कर पूजा करवायी. मंदिर परिसर में मेला का आयोजन किया गया. मेला में विभिन्न […]
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड की माटियाबांधी पंचायत के गंगा और घाघरा गांव के बीच स्थित गोटाशिला पहाड़ पूजा मंगलवार को धूमधाम से की गयी. 40 मौजा के ग्रामीणों ने पूजा की. हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी.
पुजारी सुदेव घोषाल ने मंत्रोच्चरण कर पूजा करवायी. मंदिर परिसर में मेला का आयोजन किया गया. मेला में विभिन्न प्रकार की दुकानें सजी थी. पहाड़ के नीचे गंगा में भी विभिन्न प्रकार की दुकानें लगायी गयी थी. ग्रामीणों ने बताया कि पहाड़ पूजा क्षेत्र में अच्छी वर्षा और खुशहाली के लिए की जाती है. ऐसी मान्यता है कि पूजा दिन वर्षा जरूर होती है और पूजा के बाद आज झमाझम वर्षा हुई. लोग खुशी से झूम उठे.
वर्षा में भींगते हुए भी ग्रामीण डेढ़ किमी पैदल चल कर गोटाशिला मंदिर पहुंचे और पूजा की. विधायक कुणाल षाड़ंगी भी पहुंचे. पहाड़ पूजा के अवसर पर घाघरा गांव में बुगी बुगी डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पूजा को सफल बनाने में अध्यक्ष उत्तम महतो, सचिव मनींद्र नाथ महतो, राजेंद्र नाथ सिंह, पार्थो महतो, बाजुन मुमरू, केदार महतो, अमल महतो, ठाकुर हेंब्रम, चित्त महतो, खिरोद महतो, सुनाराम मुमरू, राम सिंह, नकुल सिंह, भवतोष महतो आदि ने अहम भूमिका निभायी.
भातकुंडा गांव में पहाड़ पूजा हुई
चाकुलिया : चाकुलिया प्रखंड के भातकुंडा गांव में भी मंगलवार को पहाड़ पूजा हुई. पूजा करने के लिए भातकुंडा, रांगामाटिया और साढ़पुरा गांव के ग्रामीणों की भीड़ उमड़ी. पुजारी मनोरंजन नायक, तपन नायक,ऋषि नायक, नीलकंठ नायक, निमाई नायक ने मंत्रोच्चरण कर पूजा करवायी. पूजा को सफल बनाने में महेंद्र नायक, निवारन नायक, प्रदुत्त नायक, छोटू महतो, राम मांडी, गोकुल नायक आदि ने अहम भूमिका निभायी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement