Advertisement
अनियमितता को ले स्कू लों में तालाबंदी
सदर, दरभंगा : थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव के ग्रामीणों ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय भगवानपुर में अनियमितता को लेकर प्रभारी प्रधानाध्यापक के खिलाफ गुरुवार से स्कूल में तालाबंदी शुरू कर दी. स्थानीय अभिभावकों एवं स्कूल के बच्चे सुबह विद्यालय खुलने के समय ही पहुंचकर कमरे में ताला जड़ दिया और विरोध में नारेबाजी करते हुए […]
सदर, दरभंगा : थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव के ग्रामीणों ने उत्क्रमित मध्य विद्यालय भगवानपुर में अनियमितता को लेकर प्रभारी प्रधानाध्यापक के खिलाफ गुरुवार से स्कूल में तालाबंदी शुरू कर दी.
स्थानीय अभिभावकों एवं स्कूल के बच्चे सुबह विद्यालय खुलने के समय ही पहुंचकर कमरे में ताला जड़ दिया और विरोध में नारेबाजी करते हुए स्कूल प्रभारी पर पिछले दो वित्तीय वर्षो के बच्चों की पोशाक एवं छात्रवृत्ति राशि का गबन किये जाने एवं पिछले छह माह से स्कूल नहीं आने का आरोप लगा रहे थे.
अभिभावक त्रिभुवन मंडल का कहना था कि मध्याह्न् भोजन माह में दो से चार दिन ही बनाया जाता है. पोशाक व छात्रवृत्ति की राशि बांटने के समय कुछ बच्चों को राशि देकर बाकी को छोड़ दिया जाता है. तालाबंदी की सूचना बुधवार को बीइओ को दे दी गयी थी. इसकी सूचना जिला शिक्षा पदाधिकारी से लेकर बीडीओ एवं थाना प्रभारी तक को दे दी गयी है.इधर बीइओ देवशरण राउत ने कहा कि करप्शन का आरोप है. इसकी जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement