Advertisement
कोलकाता में जामुन 200 प्रति किलो
गालूडीह से प्रतिदिन तीन सौ टोकरी जामुन जाता है कोलकाता गालूडीह : कोलकाता में घाटशिला अनुमंडल क्षेत्र का जामुन विख्यात है. यहां का जामुन वहां 200 रुपये किलो तक बिक रहा है. फिलहाल प्रत्येक दिन दो से तीन सौ टोकरी ( प्रति टोकरी 20 किलो) जामुन कोलकाता जा रहा है. घाटशिला, गालूडीह और धालभूमगढ़ से […]
गालूडीह से प्रतिदिन तीन सौ टोकरी जामुन जाता है कोलकाता
गालूडीह : कोलकाता में घाटशिला अनुमंडल क्षेत्र का जामुन विख्यात है. यहां का जामुन वहां 200 रुपये किलो तक बिक रहा है. फिलहाल प्रत्येक दिन दो से तीन सौ टोकरी ( प्रति टोकरी 20 किलो) जामुन कोलकाता जा रहा है.
घाटशिला, गालूडीह और धालभूमगढ़ से हर रात रांची-कोलकाता बसों में जामुन की टोकरियों को लाद कर ले जाया जा रहा है. वहां जामुन की मांग बढ़ने पर यहां के ग्रामीणों को लाभ मिला है. गालूडीह से सटा कमारीगोड़ा गांव का जामुन सबसे ज्यादा विख्यात है. इस गांव का जामुन चार सौ रुपये टोकरी तक व्यापारी खरीद कर कोलकाता ले जाते हैं.
वहां नौ सौ रुपये टोकरी में बिकता है. छोलोगोड़ा, खड़ियाडीह, गिधिबील, दिगड़ी, आसनबनी में जामुन तोड़ा जाता है. टोकरी में पैक कर शाम को टेंपो से गालूडीह बस स्टैंड लाया जाता है. यहां से रात में जामुन की टोकरियां बसों द्वारा कोलकाता भेजी जाती है. ग्रामीणों ने बताया कि कोलकाता में जामुन की मांग बढ़ने से हमें उचित दाम मिल रहा है. जब बाहर के व्यापारी नहीं आते थे स्थानीय हाट-बाजारों में औने-पौने दाम पर जामुन बेचते थे. अधिकांश जामुन बर्बाद हो जाता था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement