Advertisement
अन्याय पर है भाजपा की बुनियाद : मरांडी
न्याय यात्रा पर चाकुलिया पहुंचे झाविमो सुप्रीमो, कार्यकर्ताओं को किया संबोधित चाकुलिया : न्याय यात्रा पर चाकुलिया पहुंचे झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने धर्मशाला प्रांगण में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार जनता की अवाज सुनती, तो आंदोलन नहीं करना पड़ता. अन्याय ही भाजपा की बुनियाद है. भाजपा के उम्मीद नहीं करें. […]
न्याय यात्रा पर चाकुलिया पहुंचे झाविमो सुप्रीमो, कार्यकर्ताओं को किया संबोधित
चाकुलिया : न्याय यात्रा पर चाकुलिया पहुंचे झाविमो सुप्रीमो बाबूलाल मरांडी ने धर्मशाला प्रांगण में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा सरकार जनता की अवाज सुनती, तो आंदोलन नहीं करना पड़ता. अन्याय ही भाजपा की बुनियाद है. भाजपा के उम्मीद नहीं करें.
उन्होंने कहा कि चुनाव के पूर्व पीएम नरेंद्र मोदी ने जनता से वयादा किया था कि केंद्र में भाजपा की सरकार बनी, तो काला धन वापस लायेंगे.
बेरोजगारों को रोजगार देंगे और देश भ्रष्टाचार मुक्त होगा, परंतु एक वर्ष बाद भी अपना एक भी वायदा पूरा नहीं किया. आने वाले दिनों में राज्य की जनता को संघर्ष करनी होगी. न्याय यात्रा उनकी नहीं जनता की है. न्याय यात्रा के माध्यम से जनता को न्याय दिलाने का प्रयास किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि भाजपा की बुनियाद ही अन्याय पर टिकी है. जनता भाजपा से न्याय की आस ना करें. राज्य में भाजपा की सरकार है. राज्य इन दिनों भ्रष्टाचार मुक्त तो नहीं हुआ, भ्रष्टाचार की दर में वृद्धि हुई है. भाजपा सरकार भूमि अधिग्रहण बिल ला कर किसानों की जमीन को पूंजीपतियों को देना चाहती है. सरकार स्थानीय नीति लागू किये बगैर नियुक्तियां कर रही है. इससे स्थानीय बेरोजगार युवाओं को उनका हक नहीं मिल रहा है.
इस मौके पर केंद्रीय युवा अध्यक्ष आलोक वाजपेयी, केंद्रीय सदस्य हिरा लाल यादव, जिला सचिव मनोज प्रताप सिंह आदि ने भी संबोधित किया. मौके पर नपं अध्यक्ष श्रीनाथ मुमरू, समीर दास, प्रणव बनर्जी, धनंजय करुणामय, मो गुलाब, चंद्र मोहन मांडी, पतित दास, बलराम महतो, बासु महतो, बुबाई दास, गणोश मुमरू, राजा बारीक समेत सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे.
भाजपा से पूछें, कहां गये अच्छे दिन : अभय
मौके पर केंद्रीय सचिव अभय सिंह ने कहा कि राज्य की जनता भाजपा से सवाल करे कि कहां गये अच्छे दिन. भाजपा द्वारा किय गये वायदे कब होंगे पूरे. आज भी राज्य में भ्रष्टाचार चरम पर है. झारखंड में खनिज संपदा के साथ-साथ विधायकों की बोली लगा रही है भाजपा. उन्होंने कहा कि भाजपा राज्य में भ्रष्टाचार को बढ़ावा दे रही है. राज्य की जनता भाजपा का चरित्र और चेहरा पहचान चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement