30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रोजगार सेवक की लू लगने से मौत

तीन माह से मानदेय नहीं, पैसे के अभाव में नहीं हुआ इलाज चाकुलिया : सरकारी कार्य के दौरान विगत दिनों लू की चपेट में आये चाकुलिया प्रखंड के रोजगार सेवक नंदलाल किस्कू की मौत इलाज के अभाव में हो गयी. तीन माह से उसके मानदेय का भुगतान नहीं हुआ था. पैसे के अभाव में किसी […]

तीन माह से मानदेय नहीं, पैसे के अभाव में नहीं हुआ इलाज
चाकुलिया : सरकारी कार्य के दौरान विगत दिनों लू की चपेट में आये चाकुलिया प्रखंड के रोजगार सेवक नंदलाल किस्कू की मौत इलाज के अभाव में हो गयी. तीन माह से उसके मानदेय का भुगतान नहीं हुआ था. पैसे के अभाव में किसी अच्छे अस्पताल में बेहतर इलाज नहीं हो पाया.
रोजगार सेवक संघ ने नंद लाल किस्कू की मौत के लिए प्रशासन को जिम्मेवार ठहराया है. मंगलवार को जग मोहन साहु की अध्यक्षता में बैठक कर संघ ने दो प्रस्ताव पारित किया और मृतक के आश्रित को नौकरी देने की मांग की. बैठक में रोजगार सेवकों के कार्य की समीक्षा की गयी.
कार्य के बोझ और मानदेय पर विचार किया गया. कहा गया कि रोजगार सेवक को जितना मानदेय मिलता है, से परिवार चलाना मुश्किल है. नंद लाल किस्कू की मौत के लिए प्रशासन को जिम्मेवार ठहराया गया. तीन माह से मानदेय नहीं मिलने से किसी अच्छे अस्पताल में उसका इलाज नहीं हो सका. उसकी दो बेटियां और वृद्ध माता-पिता हैं.
कहा गया कि इस मसले से मुख्य सचिव को अवगत कराया जाये. मृतक के आश्रित को सरकार नौकरी दे. रोजगार सेवकों का अत्यधिक कार्य का बोझ नहीं दिया जाये. बैठक में अनुप पंडा, आदित्य कुमार गिरी, सुभाशीष साव, समीर कुमार बेरा, तरूण मंगल,कल्याण साव, मिहीर महतो, चित्त रंजन बेरा, दुलाल राणा, असीत हेंब्रम,दालु राम हांसदा, मोहन टुडू, मलेश महतो, समेत अन्य रोजगार सेवक उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें