Advertisement
बालू लदे ट्रैक्टरों को रोका, तो सिर फोड़ डाला
धालभूमगढ़ : लभूमगढ़ थाना क्षेत्र के जुनबनी बालू घाट से बालू उठाव को लेकर सात लोगों ने सोमवार को सिंधु हांसदा की पिटाई की और उनके रुपये और घड़ी छिन लिया. घायलावस्था में उन्हें सीएचसी में भरती कराया गया. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए एमजीएम रेफर कर दिया गया. […]
धालभूमगढ़ : लभूमगढ़ थाना क्षेत्र के जुनबनी बालू घाट से बालू उठाव को लेकर सात लोगों ने सोमवार को सिंधु हांसदा की पिटाई की और उनके रुपये और घड़ी छिन लिया. घायलावस्था में उन्हें सीएचसी में भरती कराया गया. यहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए एमजीएम रेफर कर दिया गया.
डॉ अखौरी ज्ञानेंद्र प्रसाद ने बताया कि सिंधु के सिर में गंभीर चोट लगी है. इधर सिंधु ने बताया कि जुनबनी के सुकरीगढ़िया घाट से प्रत्येक दिन ट्रैक्टरों में बालू उठाव जारी है. जिससे सुकरीगढ़िया के ग्रामीण परेशान हैं.
बालू उठाव से सड़क बरबाद हो रही है. जानकारी के मुताबिक सोमवार को सुकरीगढ़िया सड़क पर पानी का छिड़काव करने और मुरुम डालने की मांग पर बालू से लदे चार ट्रैक्टरों को रोका. अभी पानी का छिड़काव और मुरुम डालने की बात चल रही थी कि उनको जैक रॉड से सिर पर मारा गया.
उनकी पॉकेट से एक हजार रुपये और घड़ी भी छीन ली गयी. इस संबंध में श्री हांसदा ने थाना में शिकायत की है. दर्ज शिकायत में टेको टुडू, लसो टुडू, योगेंद्र हांसदा, सुशील हांसदा, लुगु सोरेन, किशुन टुडू, चाउरा हांसदा के खिलाफ नामजद शिकायत दर्ज की गयी है. समाचार लिखे जाने तक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है. पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement