डुमरिया : गुड़ाबांदा थाना क्षेत्र के माड़ोतोलिया निवासी कंडे होनहोगा मजदूरी करने के लिए हिमाचल प्रदेश गया था. यहां पुल के नीचे गिरने से उसकी मौत हो गयी. इस घटना की सूचना उनके परिजनों को सोमवार सुबह में मिली. बताया गया कि रविवार को ही घटना घटी है.
ग्रामीणों ने बताया कि गुड़ाबांदा और डुमरिया थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों से अनेक मजदूर मजदूरी करने विभिन्न राज्यों में पलायन कर गये हैं. माड़ोतोलिया का कंडे होनहागा के साथ और कई मजदूर काफी पहले ही हिमाचल प्रदेश रोजगार करने गये थे. बताया गया कि वहां पुल निर्माण का कार्य चल रहा है.
यहां काम के दौरान ही पुल के नीचे गिरने से कंडे होनहागा की मौत हो गयी. उनके साथी मजदूरों ने उनके गुड़ाबांदा में रहने वाले परिजनों को खबर भेजा है.
सोमवार को उसी लाश को वहां ही दाह संस्कार कर दिया गया. जानकारी हो कि पलायन का दर्द समय–समय पर उजागर होता रहा है. आये दिन पलायन करने वाले मजदूरों के साथ कुछ ना कुछ घटनाएं बाहर के प्रदेशों में हो रही है, परंतु झारखंड सरकार पलायन रोकने में अक्षम साबित हुई है.