चाकुलिया : चाकुलिया की कालियाम पंचायत स्थित बेलबोरिया गांव निवासी मनमथ पाल (65) की बुधवार को दोपहर में बिजली के तार से सट जाने से मौत हो गयी. बिजली का तार विगत शनिवार से ही जमीन पर गिरा हुआ था और उसमें करंट प्रवावित था.
तार से सटने के बाद मनमथ पाल को गंभीर हालत में ग्रामीण कोकपाड़ा अस्पताल ले गये. रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.
खबरों के मुताबिक धधिका गांव के एक व्यक्ति के घर में बिजली ले जाने के लिए तार लगाया गया था. उक्त तार से सिर्फ उक्त व्यक्ति के घर में ही बिजली जलती है. यह तार पिछले शनिवार से टूट कर जमीन पर गिरा हुआ था और उसमें करंट प्रवाहित था.
मनमथ पाल आज बैल चराने के लिए जा रहे थे और करंट युक्त तार में सट गये. इस घटना से आक्रोशित ग्रामीण मुआवजा की मांग को लेकर शव का अंतिम संस्कार नहीं किया. समाचार लिखे जाने तक शव घर में ही पड़ा था. सूचना पाकर भाजपा नेता सरोज महापात्र पहुंचे.
मुआवजा के लिए उन्होंने विभाग के अधीक्षण अभियंता और महाप्रबंधक से दूरभाष पर बात की. अधिकरियों ने आश्वस्त किया कि सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा दिया जायेगा. श्री महापात्र ने मृतक के आश्रितों को दो हजार रुपये देकर आर्थिक मदद की. मृतक के पुत्रों और ग्रामीणों ने कहा कि बुधवार को शव का अंतिम संस्कार नहीं होगा. गुरुवार को विभाग के अधिकारी आयें और दाह संस्कार के लिए राशि दें, फिर शव का अंतिम संस्कार होगा.